जयपुर। भारतीय खेल प्राधिकरण, नेहरू युवा केंद्र और राष्ट्रीय सेवा योजना ने जयपुर में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘विकसित भारत चैलेंज’ की घोषणा की। इस पहल का उद्देश्य 15 से 29 वर्ष के 1 करोड़ युवाओं को जोड़ना है। यह चैलेंज 25 नवंबर से 5 दिसंबर 2024 तक MY भारत प्लेटफॉर्म पर एक डिजिटल क्विज़ के रूप में शुरू होगा, जिसमें प्रतिभागी भारत की ऐतिहासिक उपलब्धियों और ज्ञान पर आधारित सवालों के जवाब देंगे। चैलेंज के अगले चरणों में निबंध और ब्लॉग लेखन, राज्य स्तरीय प्रस्तुतियां और राष्ट्रीय चैम्पियनशिप शामिल हैं। 11 और 12 जनवरी 2025 को नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में विजेता टीमें प्रधानमंत्री के समक्ष ‘विकसित भारत’ के निर्माण पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगी। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देना और उन्हें विकसित भारत के लक्ष्य में उनकी भूमिका और जिम्मेदारी का एहसास कराना है। राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 से जुड़ी सभी जानकारी और पंजीकरण की प्रक्रिया MY भारत प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

लेटेस्ट न्यूज़
लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी द्वारा सेवा संकल्प का निर्वाह आओ खुशियां बाटे
September 26, 2025
3:12 pm
Exploring Stocks Outside the Headlines
September 26, 2025
1:07 am

‘विकसित भारत चैलेंज’ से 1करोड़ युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य : 25 नवंबर से 5 दिसंबर 2024 तक MY भारत प्लेटफॉर्म पर एक डिजिटल क्विज़ का होगा आयोजन


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान