सीकर। जिले के जाजोद थाना क्षेत्र के ढाल्यावास गांव में शुक्रवार दोपहर युवक पर हुए फायरिंग के मामले में अभी तक आरोपियों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस की टीमें अलग-अलग इलाकों में तलाश कर रही हैं। जाजोद पुलिस के अनुसार, घटना में घायल रामवतार और हमला करने वाले प्रकाश और उसके अन्य साथी 009 गैंग से जुड़े हैं। दोनों पर श्रीमाधोपुर पुलिस थाने में मामला भी दर्ज हैं। लेकिन, आरोपियों के बीच पिछले कई दिनों से फोन पर गाली-गलौज हो रही थी। शुक्रवार को घटना के पहले भी रामावतार और प्रकाश और उसके अन्य साथियों के बीच फोन पर गाली-गलौज हुई थी। इसके बाद ही प्रकाश और उसके साथी दो बाइक पर आए और रामावतार पर फायरिंग की।
किराने की दुकान पर हुई थी फायरिंग
बता दें कि, रामावतार शुक्रवार दोपहर को ढाल्यावास गांव में बाइक लेकर किराने की दुकान पर खड़ा था। इसी दौरान प्रकाश और उसके अन्य साथियों ने रामवतार पर 4 राउंड फायरिंग की। जिसमें एक गोली रामावतार के घुटने पर जा लगी थी। इसके बाद बदमाश दोनों बाइक लेकर श्रीमाधोपुर की तरफ फरार हो गए। जाजोद पुलिस थाने के एएसआई बाबू खां ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए जिला विशेष टीम, पुलिस थाने की टीम और सीओ ऑफिस की टीम अलग – अलग इलाकों में दबिश दे रही है।