अजमेर। ब्यावर निवासी एडवोकेट मांगीलाल कलवार का शुक्रवार को निधन हो गया। बेटे ने उनकी आखिरी इच्छा को देखते हुए शनिवार को जेएलएन मेडिकल कॉलेज को उनकी बॉडी डोनेट की गई। इससे मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स शोध एवं चिकित्सकीय उपयोग कर सकेंगे। ब्यावर निवासी मांगीलाल कलवार (88) का पार्थिव शरीर शनिवार को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज को सुपुर्द किया। इससे मेडिकल विद्यार्थी अध्ययन, शोध और चिकित्सा के उपयोग कर सकेंगे। बेटे अशोक कलवार ने बताया कि उनके पिता एडवोकेट थे। जिनके तीन बेटे और दो लड़कियां हैं। 2 साल पहले पिता ने मकर संक्रांति पर अपनी बॉडी दान करने की घोषणा की थी। उनकी आखिरी इच्छा पूरी करते हुए मेडिकल कॉलेज को यह बॉडी डोनेट की गई है। पिता की इच्छा थी कि उनके मरने के बाद भी उनकी बॉडी काम में आ सके। अब पिता की बॉडी पर मेडिकल स्टूडेंट अपनी पढ़ाई कर सकेंगे। जेएलएन मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल अनिल सामरिया ने बताया कि कलवार परिवार ने बॉडी डोनेट की है। मेडिकल स्टूडेंट और शिक्षा जगत में बॉडी बहुत कम आती है। देह दान से चिकित्सा जगत में नए आयाम स्थापित होंगे। इसके साथ स्टूडेंट्स को ऑर्गन्स के बारे में पता चल पाएगा। ऐसे स्टूडेंट्स का उज्जवल भविष्य होगा।

लेटेस्ट न्यूज़
सड़क हादसे में एलडीसी की मौत, रोड क्रॉस करने के दौरान तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर
June 28, 2025
4:51 pm
जहरीला पदार्थ खाने से कारीगर की मौत, पति-पत्नी के बीच अक्सर होता था झगड़ा
June 28, 2025
3:31 pm
अधिकारी नही पंहुचे तो कुर्सी के चिपकाया ज्ञापन
June 28, 2025
3:28 pm
युवक के सीने में घुसा मवेशी का सिंग, लंग्स डेमेज; पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था
June 28, 2025
3:06 pm

जेएलएन मेडिकल कॉलेज को एडवोकेट की बॉडी डोनेट की : बेटे ने पिता की आखिरी इच्छा को पूरा किया, स्टूडेंट शोध में उपयोग करेंगे


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान