नारनौल। महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल में साइबर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने टास्क पूरा करने का झांसा देकर 18 लाख रुपए का साइबर फ्रॉड किया है। दोनों आरोपी जयपुर राजस्थान से गिरफ्तार किए गए। पुलिस ने आज न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान विनोद पिपलोदिया व संजय कुमावत के नाम से हुई, जो राजस्थान के जयपुर के रहने वाले हैं। यह आरोपी साइबर ठगों के साथ मिलकर फ्रॉड की राशि को विभिन्न खातों में भेजने का काम करते थे। पुलिस ने आरोपी से 20 हजार रुपए और विभिन्न बैंकों की 6 चेकबुक, 3 पासबुक, 9 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं।
टेलीग्राम पर आया था ऑनलाइन वर्क का मैसेज
पुलिस को दी शिकायत में सुनील कुमार निवासी खैराना ने बताया कि वह भारतीय सेना से सेवानिवृति है। 9 जुलाई को उसको टेलीग्राम पर ऑनलाइन वर्क के संबंध में एक मैसेज आया। इसके बाद उसके पास 12 जुलाई को एक वेबलिंक भेजा, जिसे क्लिक किया तो एक वेबसाइट खुल गई।
रोजाना टास्क पूरा करने का दिया झांसा
शिकायतकर्ता ने उनके बताए अनुसार वेबसाइट पर अपनी सभी जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन कर दिया। उसके बाद साइबर ठगों ने शिकायतकर्ता को एक ग्रुप ज्वाइन करवाया। जिसमें रोजाना वेबसाइट पर कुछ टास्क पूरे करने थे, जिसके बदले वेबसाइट पर बने उसके अकाउंट में कुछ रुपए जमा हो गए। ऐसा करके आरोपियों ने पीड़ित से कुल 18 लाख रुपए की ठगी कर ली।