मुलजिम के कब्जे से माल मसरूका जेवरात व नगदी बरामद
बालोतरा। सम्पति संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार गोपालसिंह भाटी आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं सुशील मान आरपीएस, वृताधिकारी बालोतरा के सुपरवीजन में ओमप्रकाश निपु. थानाधिकारी बालोतरा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा नकबजनी के प्रकरण में वांछित मुलजिम मोहम्मद नासीर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं।
घटना विवरणः – दिनांक 02.01.2024 को प्रार्थी फकीर मोहम्मद ने रिपोर्ट पेश की कि नुरानी मोहल्ला स्थित मेरे रहवासीय मकान में से दिनांक 01.01.2024 की रात्रि में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घर में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर सोने व चांदी के जेवरात व रोकड़ रूपये चोरी कर ले गये। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। अज्ञात मुलजिमानों की तलाश पतारसी हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया।
कार्यवाही पुलिसः- गठित पुलिस टीमों द्वारा तकनीकी सहयोग एवं परम्परागत पुलिसिंग से अलग-अलग जगहों पर दबीशें देकर चालानसुदा मुलजिमों से पूछताछ कर आसूचना के आधार पर गैंग की जानकारी प्राप्त कर थाना बालोतरा द्वारा पूर्व में कई मुलजिमानों को अलग-अलग नकबजनी के प्रकरणों में प्राप्त कर थाना बालोतरा द्वारा पूर्व में कई मुलजिमानों को अलग-अलग नकबजनी के प्रकरणों में गिरफ्तार किया गया था। उपरोक्त प्रकरण में पूर्व में मुलजिम मोहम्मद शोईब व सदाम हुसैन उर्फ बाबु को गिरफ्तार कर मुलजिम के कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात बरामद किये गये थे। इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में वांछित मुलजिम मोहम्मद नासीर को गिरफ्तार कर पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया। आरोपी मोहम्मद नासीर से सोने-चांदी के जेवरात बरामद किये गये।
तरीका वारदातः – आरोपी आले दर्जे के चोर व नकबजन है, जो घरों की रैकी करके रात्रि में घरों में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर सोने, चांदी के जेवरात व रोकड़ रूपये चोरी कर फरार हो जाते है। चोरी किये गये रूपयों से मौज-मस्ती, खाने-पीने, घूमने-फिरने में खर्च कर देते है।