केकड़ी। केकड़ी क्षेत्र के खारी नदी में अवैध बजरी खनन के दौरान जेसीबी और ट्रैक्टर के बीच में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक जेसीबी चलाने का काम करता था। जानकारी के अनुसार सदर थाना इलाके के मीणों का नया गांव के पास खारी नदी में रविवार दोपहर को बजरी खनन किया जा रहा था। इस दौरा शाहपुरा निवासी सीताराम मीणा पुत्र रतन लाल जेसीबी के पीछे खड़ा था। युवक के ट्रैक्टर ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे वह जेसीबी और ट्रैक्टर के बीच में आने से घायल हो गया। हादसे के बाद युवक को घायल अवस्था में केकड़ी के राजकीय जिला अस्पताल में लाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत होने पर जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया। युवक ने जयपुर के एसएमएस अस्पताल में रविवार रात को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सोमवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। सदर थानाधिकिरी भंवर लाल ने कहा कि अभी परिजनों की रिपोर्ट नहीं मिली है। मामले में जांच की जाएगी। मृतक युवक सीताराम मीणा जेसीबी चलाने का काम करता है। मृतक युवक की आर्थिक स्थिति काफी खराब है। माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। मृतक युवक इकलौता था। मृतक के एक पुत्र व पुत्री है। मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।