गुरला :- रायपुर छोटे से कस्बे में रहने वाले ग्राम पंचायत झडोल गाँव जोड़लिया के निवासी भेरूलाल बंजारा के परिवार के साथ घर के बाहर शराब पी रहे लोगों को मना किया कि आप यहां शराब मत पियो कहीं और जाकर पियो लेकिन लोगों ने यह बात नहीं मानी और उनके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे और कहने लगे की हमारी गैंग है जो आपको मारेगी और थोड़ी देर में गैंग को बुला लिया कुछ 200 के समथिंग लोग थे जिन्होंने भेरूलाल बंजारा वह परिवार के साथ गाली गलौज मारपीट करते दिखाई दिए गांव के सारे लोग वहां इकट्ठा हो गए जिससे मारपीट करने वाला लोग भाग गए और 2 बाइको को जप्त कर लिया और वहां के रहने वाले सरपंच को भी सूचना दी रात को पुलिस थाना रायपुर को सूचना दी और मौके पर पुलिस वाले वहां पहुंच गए और कार्रवाई शुरू की गई दो बाइको को जप्त कर लिया गया सुबह उन लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के लिए गांव के लोगों ने वह जिसके साथ मारपीट हुई उन लोगों ने पुलिस थाने जाकर FIR दर्ज कराई गई और रायपुर पुलिस ने इस घटना की कार्यवाही की जांच शुरू की।

लेटेस्ट न्यूज़
Jak zainwestować 200k w 2025 roku? w czasie niepewności gospodarczej
August 4, 2025
1:10 am
NFT w 2025 — co się zmieniło?
August 4, 2025
12:52 am
Trading automatyczny — jak działają boty?
August 4, 2025
12:36 am
Sposoby na efektywne ulokowanie 200k analizując aktualną sytuację giełdową
August 3, 2025
11:37 pm

शराब पीने से किया माना तो दबंग लोगों ने लोगों ने घर में घुसकर की मारपीट


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान