जिला परिषद अलवर के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी बबली राम जाट के खिलाफ कल जिला कलक्टर अलवर को ज्ञापन देने वाले दो-तीन सरपंचों के खिलाफ कठूमर के सभी सरपंचों ने मोर्चा खोल दिया । कठूमर के सभी सरपंचों ने जिला कलक्टर के नाम उपखंड अधिकारी कठूमर को ज्ञापन दिया और कहा कि अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अलवर बबली राम जाट के खिलाफ जिला कलक्टर को कल दी गई शिकायत को झूठा और निराधार बताया । सरपंचों ने एक स्वर में कहा कि अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी निरीक्षण पर कठूमर आए थे। उस दिन ग्राम पंचायत बसेथ, खेडा मैदा और नाटोज का निरीक्षण किया। उस दिन ग्राम पंचायतों के भवन पर ताला लगा मिला। बबली राम जाट की तरफ से किसी भी प्रकार का कोई रिकॉर्ड अपने साथ नहीं ले जाया गया ।
इसके बाद भी बबली राम जाट पर दबाव बनाने के उद्देश्य से दो-तीन सरपंचों ने कल जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया । कठूमर के सभी सरपंचों ने एकजुट होकर इस घटना का विरोध किया । कठूमर के कुछ सरपंचों ने कहा कि इस प्रकार झूठी शिकायतों से न केवल सरपंच बदनाम होते हैं बल्कि ईमानदार और निष्पक्ष तरीके से काम करने वाले अधिकारियों का मनोबल भी गिरता है । कुछ सरपंचों ने कहा कि बबली राम जाट पर दबाव बनाने के उद्देश्य से कुछ लोगों ने उनकी झूठी शिकायत की है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । इतना ही नहीं शिकायत करने पर उन्होंने कठूमर सरपंच संघ के अध्यक्ष का भी बहिष्कार करने का निर्णय लिया। वहीं पंचायत समिति कठूमर के कुछ कर्मचारियों का भी कहना है कि अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियमों के अनुरूप काम करते हैं और सभी को साथ लेकर चलते हैं। उनकी शिकायत करने के पीछे राजनीति करने से अधिक कुछ नहीं है।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan