उदयपुर। शहर के ब्रहृपोल इलाके में शुक्रवार को एक युवती की लाश मिलने का मामला सामने आया है। इस मामले में परिजनों ने युवती की हत्या का अंदेशा जताया। करीब 28 घंटे बाद युवती का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उदयपुर के अंबामाता पुलिस थाना क्षेत्र के ब्रह्मपोल स्थित नाथीघाट के पास एक कमरे में किराए रहने वाली पानरवा क्षेत्र के अंबाडा गांव निवासी निर्जला कुमारी (20) की लाश कमरे में मिली।
कमरा नहीं खुला तो शंका हुई
शुक्रवार सुबह के समय कमरा नहीं खुलने पर डाउट हुआ और देखा तो अंदर युवती पड़ी हुई थी। सुबह 11 बजे अंबामाता पुलिस को सूचना मिली जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची। प्रारंभिक तौर पर पुलिस को मामला सुसाइड का लगा था और परिजनों को गांव में सूचना दी। जब गांव से युवती के पिता गोविंद लाल और परिजन यहां आए। उनकी मांग पर पुलिस ने जहां युवती रहती थी उस कमरे पर ले गए और मौके की स्थिति दिखाई। बाद में परिजनों ने इस मामले में हत्या का अंदेशा जताया।
परिजनों ने हत्या की बात कही
परिजनों ने पुलिस को कहा कि इस मामले में हत्या का आधार रखते हुए रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जाए। परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं हुए। बाद में पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर युवती की मौत को लेकर हत्या का मामला दर्ज किया। पुलिस ने काफी समझाइश की और दोपहर करीब डेढ़ बजे आईओ पूनाराम के समक्ष परिवारजन पोस्टमॉर्टम के लिए तैयार हुए। बाद में पुलिस परिजनों को लेकर एमबी अस्पताल के मॉर्च्युरी में पहुंची। पुलिस पूछताछ में परिवारजनों ने बताया था कि उनकी बेटी बारहवीं पास है और वह उदयपुर में नौकरी करती है। वे बताते हैं कि वह कहां नौकरी करती थी यह उनको नहीं पता है।