बांसवाड़ा। जिले के पाटन इलाके में चोरों ने एक मकान की दीवार तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी शुक्रवार रात हुई। मकान में सेंध लगाकर चोरी एक संदूक ले भागे। कुछ दूर खेत में संदूक खोली। उसमें रखे 10 हजार रुपए लेकर भाग गए। शनिवार सुबह खेत में कपड़े और संदूक मिली। जहां चोरी हुई वह मकान पाटन थाने से 500 मीटर दूर है। इलाके में बीते पांच दिन में यह दूसरी चोरी हुई है। पुलिस के अनुसार घटना सड़क के करीब कोदा पुत्र वजहिंग निनामा के घर पर हुई। चोरों ने निनामा के घर के पीछे की तरफ कोने में ईंटें-पत्थर खोदकर बड़ा छेद कर दिया। इसमें से भीतर प्रवेश कर यहां से संदूक उठाकर कपास के खेत में ले गए।
वहां चोरों ने संदूक से कपड़े और अन्य सामान बिखेर कर दिया और उसमें रखी दस हजार रुपए नकदी निकाल ले गए। कोदा का बेटा और बहू दो दिन पहले काम के लिए मध्यप्रदेश गए थे। पीछे घटना के वक्त पत्नी और पोती के साथ कोदा घर के बाहर बरामदे मे सो रहे थे और वारदात हो गई। मामले को लेकर दूसरे दिन कोदा ने पाटन थाने में रिपोर्ट दी।
आए दिन वारदातों से लोगों में भय
पाटन क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों की घटनाओं से लोगों में डर बना हुआ है। गत पांच दिन में यह दूसरी वारदात थी। इससे पहले हुई वारदातों प्रकरण दर्ज कराए गए, लेकिन उनका खुलासा नहीं हो पाया।