Explore

Search

August 4, 2025 12:05 pm


एमबीबीएस स्टूडेंट छठी मंजिल से कूदा, मौत : पेपर खराब होने से तनाव में था, रात को प्रिंसिपल के बर्थडे में हुआ था शामिल

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

सिरोही। जिले में मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के छात्र ने छठी मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया। स्टूडेंट का सोमवार को फॉर्मा का एग्जाम था। पेपर अच्छा नहीं होने पर वह परेशान था। सुबह 7 बजे स्टूडेंट जब नीचे गिरा दिखा तो उसके साथियों ने छात्र को अस्पताल पहुंचाया। मामला पालड़ी एम थाना क्षेत्र के बीआर अम्बेडकर मेडिकल कॉलेज का है। शिवगंज डीएसपी पुष्पेंद्र वर्मा ने बताया कि सोमवार रात करीब ढाई बजे मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत छात्र राहुल गरासिया निवासी पणेतरा गांव तहसील बाली जिला पाली ने सुसाइड कर लिया। छात्र राहुल गरासिया रात करीब ढाई बजे तक साथ के स्टूडेंट्स के साथ पढ़ाई कर रहा था। जिसके बाद वह दोस्तों को सोने की बात कहकर कमरे से निकल गया।

छठी मंजिल पर मिला स्टूडेंट का सामान

डीएसपी ने बताया कि सूचना मिलने पर वे अस्पताल पहुंचे और शव को ट्रॉमा सेंटर में रखवाया। इस मामले में मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. श्रवण कुमार मीणा ने रिपोर्ट दी है। परिजनों की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई शुरू की जाएगी। स्टूडेंट का छठी मंजिल पर मोबाइल, जैकेट और चप्पल मिले हैं।

ढाई बजे तक दोस्त के साथ कर रहा था पढ़ाई

डीएसपी ने बताया कि पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि राहुल ने रात करीब ढाई बजे तक तीसरी मंजिल पर रहने वाले दोस्त के कमरे में पढ़ाई की थी। उसके बाद वह सोने की बात कहकर चला गया।

सेकेंड ईयर के चल रहे थे एग्जाम

मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. श्रवण कुमार मीणा ने बताया कि राहुल गरासिया साल 2022 बैच का एमबीबीएस का स्टूडेंट था। वो अभी एमबीबीएस के सेकेंड ईयर में था और उसके फाइनल एग्जाम चल रहे थे। इस हादसे से दूसरे स्टूडेंट्स को भी तनाव हो सकता है। बच्चों को तनाव नहीं हो, इसलिए वे लगातार सभी बच्चों के संपर्क में रह रहे हैं। कल उन्होंने बच्चों के साथ खुद का जन्मदिन भी मनाया था और केक भी काटा था।

प्रिंसिपल डॉ. श्रवण कुमार मीणा ने बताया फिलहाल सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल पाया है। घटना की जानकारी मिलने पर मेडिकल कॉलेज के छात्र बड़ी संख्या में मौके पर और फिर जिला अस्पताल पहुंचे। सूचना मिलने पर छात्र के पिता रेशमा जोधावत ग्रामीणों के साथ अस्पताल पहुंचे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर