प्रतापगढ़। जिले के अरनोद में आज से टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ। प्रतियोगिता में 32 टीमें भाग ले रही हैं। 11 दिसंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को 22 हजार रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजक अनुराग रैदास ने बताया-अरनोद के महाराणा प्रताप स्टेडियम में आज पूर्व विधायक रामलाल मीणा ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। रैदास ने बताया-प्रतियोगिता में कुल 32 टीमें भाग ले रही हैं। 10 दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का समापन 11 दिसंबर को होगा। समापन समारोह में विजेता टीम को 22 हजार रुपए का नगद पुरस्कार तथा ट्राफी और उपविजेता टीम को 11 हज़ार रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक रामलाल मीणा ने कहा कि खेल में हार जीत चलती रहती है, लेकिन हारने वाले को कभी निराश नहीं होना चाहिए और जीत के लिए निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से खेल भावना से खेलने की अपील की। इस दौरान अरनोद प्रधान समरथ मीणा सहित कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। पूर्व विधायक ने खिलाड़ियों से परिचय भी इस दौरान प्राप्त किया।