बाड़मेर। मीटर रीडिंग लेने गए डिस्कॉम के कर्मचारी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। कर्मचारी ने एक वीडियो भी बनाया है। जो सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है। इस दोरान एक व्यक्ति और कर्मचारी के बीच बोलचाल हो रही है। मामला बाड़मेर रीको इलाके लालाणियों की ढाणी रहवासी मकान आज दोपहर की है। कर्मचारी का आरोप है कि मोबाइल तोड़ दिया। मकान मालिक सहित अन्य ने मेरे साथ मारपीट की। डिस्कॉम कर्मचारियों ने रीको थाने पहुंचकर रिपोर्ट दी है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
डिस्कॉम (जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड) के कर्मचारी मुकेश ने बताया उतरलाई रोड लालाणियों की ढाणी मीटर रीडिंग लेने के लिए गया था। इस दौरान एक मीटर लाइट पोल पर लगा हुआ था। दोनों तरफ से वायर खुले हुए थे। तब मकान मालिक से पूछा घर के अंदर की तरफ मीटर लगा हुआ है। तो मीटर रीडिंग ले लेता हूं। मैंने पूछने पर बताया कि प्रियंका- पंकज धतरवाल के नाम से लाइट कनेक्शन है। मुझे मीटर रीडिंग लेनी है। तब उन्होंने कहा कि बाहर मीटर लगा हुआ है। तब कहा कि यह मीटर तो बंद है। अंदर वाले मीटर की रीडिंग लेनी है। तब चूनीलाल आए और मुझ से पूछा कि आप पूछने वाले होते कौन है। मैंने मोबाइल से वीडियो शुरू किया। तब आवेश में आकर मेरे साथ मारपीट करन शुरू कर दी। तब मेरा मोबाइल नीचे गिर गया। इससे स्क्रीन टूट गई। मारपीट करने वाले तीन चार जने थे। मैंने रीको थाने में रिपोर्ट दी है।
भारतीय मजदूर संघ के जिला महामंत्री नरेंद्र सिंह ने बताया- मेरे साथी कर्मचारी मुकेश कार्यवाहक मीटर रीडिंग लेने वाले है। रीडिंग लेने के लिए लालाणियों की ढाणी इलाके में गए थे। वहां पर एक व्यक्ति है चुन्नीलाल ने मारपीट की और मोबाइल तोड़ा है। डिस्कॉम सेकेंड कर्मचारी और संघ के पदाधिकारी रीको थाने में एफआईआर दर्ज करवाने आए है। जो दोषी से उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। कार्रवाई नहीं होती है तो फिर संघ आगे की प्लानिंग करेगी जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
रीको थाने के थानाधिकारी मनोज सामरिया ने बताया- डिस्कॉम कर्मचारी की ओर से रिपोर्ट मिली है। उस पर एफआईआर दर्ज की जा रही है। वहीं जांच पड़ताल शुरू कर दी है।