दौसा। जिले के सिकराय उपजिला अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार के लिए जनप्रतिनिधि व अधिकारी पिछले एक साल में कई बार औचक निरीक्षण कर चुके हैं। लेकिन हालात बदतर बने हुए हैं। अस्पताल परिसर में साफ-सफाई की बात हो या फिर मेडिकल स्टाफ के ड्रेस कोड व निर्धारित समय से ड्यूटी करने की। अस्पताल प्रबंधन को नोटिस मिलने व फटकार सुनने के बावजूद बदइंतजामी जारी है।
यहां अव्यवस्थाओं की मिल रही शिकायतों को लेकर बुधवार को उपखंड अधिकारी डॉ. नवनीत कुमार उपजिला का अस्पताल औचक निरीक्षण करने पहुंचे। जहां अस्पताल में डॉक्टरों का ड्यूटी चार्ट व परिसर में अंधेरा पसरा होने सहित कई प्रकार की अव्यवस्थाओं को देखकर एसडीएम ने नाराजगी जताई।
उन्होंने अस्पताल में बार-बार निरीक्षण व सुधार के निर्देश के बाद भी अव्यवस्था मिलने पर पीएमओ डॉ. रामकिशन मीना को व्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश देकर फटकार भी लगाई।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने अस्पताल में मिले कार्मिकों को कहा- अगर अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार नहीं किया तो कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान एसडीएम ने अस्पताल में वार्ड, डिलेवरी रूम सहित डाक्टरों की ड्यूटी चार्ट बनाने सहित अस्पताल परिसर में रोशनी को लेकर टयूबलाइट लगाने को लेकर निर्देश दिए।
उन्होंने अस्पताल परिसर में चिकित्सकों के नाम सहित उनकी ड्यूटी चार्ट लगाने के भी निर्देश दिए हैं।
मेडिकल स्टाफ पर मनमर्जी का आरोप
स्थानीय ग्रामीणों एवं मरीजों के परिजनों ने कहा कि अस्पताल में 13 डॉक्टर्स एवं 30 से अधिक नर्सिंग स्टाफ है। लेकिन ना डॉक्टर्स के आने की जानकारी है ना ही स्टाफ की। डॉक्टर्स मनमर्जी से आते है। मरीज़ एक बार दवा लेने के बाद तीन या पांच दिन में वापस दिखाने आता है तो पहले वाला डॉक्टर नहीं मिलता। जिससे मरीज़ को उचित उपचार नहीं मिल पाता।
कई डॉक्टर्स तो महीने में तीन या चार बार ही मिल पाते हैं। उन पर विभागीय अधिकारी भी मेहरबान हैं। लोगों की शिकायत को देखते हुए एसडीएम ने सभी डॉक्टर्स एवं स्टाफ का रोस्टर बनाने के निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि रोस्टर से सभी नियुक्त डॉक्टर एवं स्टाफ की ड्यूटी लगाकर सूची कार्यालय में भिजवाने एवं एक अस्पताल में चस्पा करने के निर्देश दिए।