दौसा। पुलिस थाने में दर्ज दुष्कर्म के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़िता व उसका पति पानी की टंकी पर चढ़ गए। इसका पता चलते ही पुलिस-प्रशासन में खलबली मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच काफी देर समझाइश की, जिसके बाद दोनों टंकी से उतरने को राजी हुए। तब जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली। घटना दौसा जिले के बालाहेडी थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने पीड़िता व उसके पति को भरोसा दिलाया कि मामले में जांच के बाद न्यायोचित कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल, करीब दो माह पूर्व थाना क्षेत्र के एक गांव की पीडिता ने पुलिस थाने में 3-4 लोगों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया। एफआईआर दर्ज होने के बाद मामले की जांच महुवा डिप्टी एसपी रमेश तिवाड़ी को सौंपी गई। जिसमें जांच के साथ पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुटी थी और एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही थी। इसी बीच गुरुवार दोपहर पीड़िता अपने पति के साथ पुलिस थाने के पास स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गई। इसका पता चलते ही पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंच समझाइश के प्रयास किए।
पति बोला- जिंदगी से बहुत परेशान हूं
पीडिता के पति ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कहा- हम गरीब आदमी हैं, इसलिए हमारे साथ कोई नहीं है। आरोपियों का तो कई लोग साथ दे रहे हैं। पुलिस गुण्डों को बचाना चाहती है, कोई कार्रवाई नहीं कर रही। हम जिंदगी से परेशान होकर यह कदम उठाने के लिए आए हैं और कोई कारण नहीं था। अगर पुलिस कार्रवाई करती तो हमें यह काम करने की जरूरत नहीं पडती। मैं अपनी जिंदगी से बहुत परेशान हूं। इस दौरान करीब एक घंटे तक पीड़िता व उसका पति टंकी पर ही बैठे रहे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए उन्हें नीचे उतारा, तब जाकर मामला शांत हुआ। इसे लेकर थाना इंचार्ज हनुमान सहाय ने बताया – दुष्कर्म के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़िता व उसका पति टंकी पर चढ़ गए थे। समझाइश कर दोनों को नीचे उतार लिया गया है। प्रकरण की जांच महवा डिप्टी एसपी कर रहे हैं। मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाएगी।