Explore

Search

July 7, 2025 5:41 pm


बस और ट्रेलर की भिड़ंत में पिता-पुत्री की मौत, 21 घायल : 28-दिन पहले हुई थी बेटी की शादी; मंदिर में दर्शन कर लौट रहा था परिवार

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बालेसर (जोधपुर)।  जोधपुर-जैसलमेर नेशनल हाईवे-125 पर बालेसर (जोधपुर) में ओवरटेक के प्रयास में मिनी बस और ट्रेलर की भिड़ंत हो गई। हादसे में पिता-पुत्री की मौत हो गई। 21 लोग घायल हो गए। घायलों में एक बच्ची और 12 महिलाएं हैं, जिनमें से एक महिला की हालत गंभीर है। बस में कुल 23 लोग सवार थे। हादसा आगोलाई इलाके में रविवार रात 9:15 बजे हुआ। बालेसर थाना प्रभारी नरपत दान ने बताया- हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे। घायलों को एंबुलेंस से जोधपुर के एमडीएम (मथुरादास माथुर) अस्पताल पहुंचाया। वहां जोधपुर निवासी शिव प्रसाद बिस्सा (40) और उनकी बेटी लक्षिता उर्फ रक्षा जोशी (21) ने दम तोड़ दिया।

बस में सवार सभी लोग एक ही परिवार के थे। शिव प्रसाद बिस्सा की एक बेटी की शादी 10 नवंबर को हुई थी। शादी के बाद पूरे परिवार और नजदीकी रिश्तेदारों को लेकर वे आशापुरा माता मंदिर (जैसलमेर) दर्शन करने के लिए गए थे। दर्शन कर जोधपुर लौटते वक्त हादसा हो गया।

ओवरटेक के दौरान हुआ हादसा

बालेसर थाना प्रभारी नरपत दान ने बताया- बस के ड्राइवर ने आगोलाई इलाके (जोधपुर) में आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक किया। इस दौरान सामने से ट्रेलर आ गया। ड्राइवर ने बस को कच्चे में उतारने की कोशिश की, लेकिन ट्रेलर से बस किनारे से टकरा गई। टक्कर के बाद बस में चीख पुकार मच गई। परिवार के लोग बस में फंस गए। मौके पर लोग जुट गए। लोगों की मदद से पुलिस ने सभी को बाहर निकाला।

हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। ट्रेलर पर लोहे का माल लदा हुआ था। हादसे के बाद पुलिस उपाधीक्षक रतन सिंह भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया।

ये हुए घायल

हादसे में सरोज, देवनारायण, आनंदराज, अन्नू, सुरेश जोशी, कुसुम बिस्सा, कैलाश बिस्सा, बबलू, आनंद बिस्सा, सुनीता, राजेंद्र, आरती, विदुषी, ममता, पुष्पा, गायत्री, अंकिता, हर्षी, कमलेश जोशी, भव्या और आरती मिश्रा घायल हुए हैं।

सभी घायलों का इलाज एमडीएम अस्पताल में चल रहा है। हादसे की सूचना के बाद जोधपुर के पुष्करणा समाज के कई लोग एमडीएम अस्पताल में पहुंचे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर