उदयपुर। जिले की द आर्टिस्ट हाउस होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। देर रात 2:45 बजे होटल के मेल आईडी पर धमकी भरा मेल आया था। सुबह 9:00 बजे होटल के मैनेजर ने मेल चेक किया तो होश उड़ गए। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर सूरजपोल पुलिस थाना और डॉग स्वायड मौजूद है। आस-पास के इलाके की तलाशी ली जा रही है।
गेस्ट को भी दी सूचना
आर्टिस्ट हाउस के ओनर दीपक ने बताया कि रात हमारी ऑफिसियल मेल आईडी पर एक मेल आया था। सुबह होटल मैनेजर पहुंचे तो रूटीन में मेल चेक किया। इसपर धमकी भरा मेल देखा और पुलिस को सूचना दी। यहां करीब 10 कमरे बुक हैं जिनमें टूरिस्ट ठहरे हुए हैं। एहतियात के तौर पर उन्हें भी इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने अंदर पूरे होटल की तलाशी ली और सभी चीजों को देखा लेकिन अभी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।