उदयपुर। उदयपुर एयरपोर्ट के प्रस्तावित विकास एवं विस्तार के लिये अतिरिक्त 145 एकड भूमि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को आवंटित करने के लिए आसपास क्षेत्र की निजी भूमि अवाप्त किये जाने की कार्रवाई की जा रही है। मावली एसडीएम रमेश सीरवी ने बताया कि इसको लेकर प्रभावित क्षेत्र के हितधारकों/खातेदारों के लिए दो दिवसीय जनसुनवाई का आयोजन 19 दिसंबर से होगा।
उन्होंने बताया कि प्रभावित क्षेत्र मावली तहसील के राजस्व ग्राम डबोक, घणोली, वल्लभनगर तहसील के राजस्व ग्राम टूस डांगियान, रावतपुरा, टूस और मंदेसर की बिलानाम एवं खातेदारी भूमि को जनहित में उदयपुर एयरपोर्ट के विकास एवं विस्तार के लिए अतिरिक्त 145 एकड़ भूमि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को आवंटित कराये जाने के लिए इस भूमि में सम्मिलित 126.1010 एकड़ निजी भूमि अवाप्त की जा रही है।
उन्होंने बताया कि भूमि अर्जन, पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन में उचित प्रतिकार और पारदर्शिता का अधिकारी अधिनियम के अनुसार भूमि अवाप्ति के लिए सामाजिक समाघात प्रभाव के अंतर्गत सुनवाई का आयोजन किया जा रहा है। 19 दिसंबर ग्राम पंचायत डबोक में दोपहर 3 बजे से जनसुनवाई होगी जिसमें ग्राम डबोक एवं घणोली के प्रभावित हितधारक/खातेदार शामिल हो पाएंगे वहीं 20 दिसंबर शुक्रवार को दोपहर 3 बजे से ग्राम पंचायत टूस डांगियान में टूस डांगियान, रावतपुरा, टूस, मंदेसर के प्रभावित हितधारक/खातेदार शामिल होंगे।