अलवर। शिक्षा विभाग की ओर से किए गए समायोजन में गड़बड़ी मिलने पर अलवर जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक व माध्यमिक) नेकीराम के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही के तहत सस्पेंड कर दिया है। फिलहाल उनका मुख्यालय बीकानेर किया गया है। 21 दिन पहले महिला टीचर ने भी एक अन्य शिक्षक पर रेप का आरोप लगाया था। उस मामले में भी महिला टीचर का आरोप था कि आरोपी ने जिला शिक्षा अधिकारी की शह पर रेप किया है। हालांकि, रेप के मामले में डीईओ पर सीधा आरोप नहीं था।
20 नवंबर को महिला टीचर ने सरकारी टीचर गौतम यादव के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार रेप के आरोपी को लेकर महिला टीचर ने कहा था कि वह बार-बार जिला शिक्षा अधिकारी का हवाला देकर दबाव बनाता था। विभागीय कामकाज को लेकर भी दबाव बनाया और रेप किया। इस मामले में विभाग ने टीचर गौतम यादव को तुरंत सस्पेंड कर दिया था। लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी की सीधी कोई भूमिका नहीं थी। इस कारण 21 दिन बाद में अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने को लेकर सस्पेंड किया है। अब जिला शिक्षा अधिकारी का मुख्यालय बीकानेर कर दिया है।