झुंझुनूं। कुहाड़वास पंचायत में लॉबियों की ढाणी के जोरिया जोहड़ के निकट एक खेत मालिक ने अपने खेत की तारबंदी में 11 केवी का करंट छोड़ 19 बेसहारा जानवरों की जान ले ली। इतना ही नहीं सबूत मिटाने के लिए करंट से मरे जानवरों के मृत शरीर को जलाने की कोशिश भी की। पोस्टमार्टम करने वाले पशु जानवरों की मौत 15 से 20 दिन की अवधि में करंट लगने से ही हुई है। पुलिस ने बताया कि नानवास निवासी ग्वाले प्रवीण कुमार ने खेत के निकट मरे हुए जानवर व उनके कंकाल देख 112 नंबर पर कॉल कर सूचना दी।इस पर एएसआई ऋषिपाल मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। वहां ग्वाला पुलिस को मरे हुए जानवरों के पास ले गया।
पुलिस के मुताबिक कुहाड़वास पंचायत क्षेत्र में जोरिया जोहड़ के निकट डालनवास निवासी तेजेंद्र पुत्र ईश्वर सिंह ने कुहाड़वास की सीमा में 24 बीघा जमीन खरीद रखी है। उसने इस जमीन के चारों ओर तारबंदी कर उसमें 11 केवी का करंट छोड़ रखा था। जानकारी के अनुसार करंट दौड़ रही तारबंदी को छूने से अब तक पांच नीलगाय, सात गाय व सात सियारों की जान जा चुकी है। सबूत मिटाने के लिए तेजेंद्र ने करंट से मरे जानवरों के मृत शरीर को लकड़ियां डालकर जलाने का भी प्रयास किया। पुलिस के आने की भनक लगते ही आरोपी तेजेंद्र वहां से फरार हो गया। पुलिस ने पशु चिकित्सक से मृत जानवरों का पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम करने वाले पशु चिकित्सक डॉ. अंकित ने बताया कि एक सियार की मौत रात को ही करंट लगने से हुई है। बाकी के जानवर भी 15 से 20 दिन के दौरान करंट से ही मारे गए हैं। सामाजिक कार्यकर्ता रमेश भालोठिया ने घटना को निंदनीय बताते हुए कहा कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने व कड़ी सजा की मांग की है।