जोधपुर। जिले के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। यहां सड़क पार कर रहे युवक को एक तेज स्पीड कार ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर मौत गई। सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की बॉडी को मोर्चरी में भिजवाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह 9:00 बजे के करीब एक युवक चौपासनी जीवन ज्योति हॉस्पिटल के बाहर सड़क पार कर रहआए
था इसी दौरान एक बेकाबू कार आई और उसने युवक को टक्कर मार दी। हाथ से में युवक कई फीट तक उछल कर सड़क पर ही गिर गया। युवक के सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को और एंबुलेंस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की बॉडी को मोर्चरी में भिजवाया।