अजमेर। जिले के आशागंज स्थित इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों ने छत के रास्ते से दुकान में घुसकर ब्रांडेड कंपनी के 12 मोबाइल, 3 एलईडी टीवी, चांदी के सिक्के और 30 हजार नकदी सहित अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए। चोरी की घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। क्लॉक टावर थाना पुलिस ने पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित राजू पारवानी ने बताया कि आशागंज झूलेलाल मंदिर के पास उनकी इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है। सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तो काउंटर से मोबाइल गायब मिले। कर्मचारियों के द्वारा इसकी जानकारी दी गई। दूसरे फ्लोर पर जाकर देखा तो गल्ला टूटा हुआ मिला।
छत के रास्ते से दुकान में घुसे चोर
पीड़ित ने बताया कि चोरों के द्वारा छत के रास्ते से एंटर हुए और दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। 12 अलग-अलग ब्रांडेड कंपनियों के मोबाइल, तीन एलईडी टीवी, चांदी के सिक्के और 30 हजार नकदी सहित अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए।
इसकी सूचना उनके द्वारा क्लॉक टावर थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया गया। पीड़ित ने बताया कि करीब 3 लाख से ज्यादा का सामान चोरी कर फरार हुए हैं। क्लॉक टावर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
CCTV में दिखाई दिए चोर
पीड़ित ने बताया कि उनकी दुकान के अंदर और बाहर सीसीटीवी लगे हुए हैं। दो कैमरे की तार को चोरों ने तोड़ दिया था। लेकिन अन्य सीसीटीवी में वारदात कैद हुई है। जिसमें 2 चोर चोरी करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
दोनों चोरों के द्वारा कैश काउंटर को दूसरे फ्लोर पर ले जाकर तोड़कर नकदी चोरी की गई। दोनों कर कुर्ता-पजामा पहन कर आए थे। दोनों ने फुट प्रिंट छिपाने के लिए जूते पर पॉलीथिन पहन रखी थी।