अजमेर। जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने बाजार में 3 जगह कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया है, जो ब्राण्डेड कम्पनी के नकली ट्रेडमार्क लगाकर गारमेन्ट्स बेच कर मुनाफा कमा रहे थे। आरोपितों के खिलाफ ट्रेडमार्क एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
एसएचओ विरेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि अजमेर में हूबहू नकली टेडमार्क लगाकर असली माल की जगह नकली माल बेचने वालों के संबंध में शिकायत मिल रही थी। जिनके खिलाफ 12 दिसम्बर को परिवादी दीपक पटेल, हेमू पटेल, विनोद हाल कम्पनी प्रतिनिधि नेत्रीका कंसल्टिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा लेविस स्टास एंड कम्पनी, केल्विन क्लीन तथा जारा कम्पनी के रेडिमेड गारमेण्ट उत्पाद का नकली ट्रेडमार्क का प्रयोग कर अवैध विक्रय के संबंध में शिकायत दी गई।
जिस पर टीम बनाई गई। टीम द्वारा शीतल गारमेण्ट झूला मोहल्ला, डीके गारमेण्ट मूण्दडी मोहल्ला खारीकुई, नाकोडा गारमेण्ट खारीकुई के प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही की गई। जहां ब्राण्डेड कम्पनी का नकली माल बरामद हो गया।
3 को किया गिरफ्तार
शेखावत ने बताया कि शीतल गारमेण्ट के प्रोपराइटर झूला मोहल्ला निवासी उमेश लालवानी (36) पुत्र मूलचन्द लालवानी को गिरफ्तार किया और शीतल गारमेण्ट से ब्राण्डेड कम्पनी लेविस स्टास एण्ड कम्पनी लीवाइस ब्राण्ड का नकली ट्रेडमार्क मुद्रित किए हुए रेडिमेड गारमेण्ट्स जब्त किए गए।
इसी तरह डी.के. गारमेण्टस के प्रोपराइटर मुन्दड़ी मोहल्ला निवासी यश (26) पुत्र दौलत कुमार प्रचवानी को गिरफ्तार किया और डीके गारमेण्टस से ब्राण्डेड कम्पनी केल्विन क्लेन (सीके) ब्राण्ड का नकली ट्रेडमार्क मुद्रित किए हुए रेडिमेड गारमेण्ट्स जब्त किए हैं।
जबकि तीसरी कार्रवाई नाकोड़ा गारमेण्ट्स पर की गई। जिसके प्रोपराइटर बस्सी मोहल्ला पीसांगन निवासी अंकित (35) पुत्र अशोक कुमार जैन गिरफ्तार किया गया और नाकोड़ा गारमेण्ट्स से ब्राण्डेड कम्पनी केल्विन क्लेन (सी.के.) ब्राण्ड का नकली टेडमार्क मुद्रित किए हुए रेडिमेड गारमेण्ट्स जब्त किए गए हैं। तीनों के खिलाफ अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए हैं। जब्तशुदा माल में से सेम्पल लिए जाकर एफएसएल जांच करवाई जा रही है और माल लाने एवं उत्पादन के संबंध में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है।