श्रीगंगानगर। पड़ोसी जिले अनूपगढ़ के रायसिंहनगर में शुक्रवार को ठेला यूनियन के सदस्यों ने नगर पालिका के सामने धरना लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। ये लोग कस्बे के मुख्य मार्गों पर लगे ठेले हटाने और इस पर रखा सामान जब्त करने का विरोध कर रहे थे। इन लोगों ने उनका जब्त सामान छोड़ने की मांग की। इन लोगों ने नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। करीब दो घंटे विरोध प्रदर्शन के बाद नगर पालिका प्रशासन ने जुर्माना जमा करने के बाद ही जब्त सामान छोड़ने की बात कही। इस पर ठेला संचालकों ने निर्धारित जुर्माना करवाया और जब्त किया सामान छुड़वा लिया।
असल में नगर पालिका ने गुरुवार को अभियान चलाकर सड़क किनारे खड़े ठेले हटवाए और इन पर रखा सामान जब्त कर लिया था। शुक्रवार सुबह कार्रवाई के विरोध में ठेला यूनियन सदस्य नगर पालिका पर एकत्र हो गए। इन लोगों ने जब्त सामान छोड़ने की मांग की। इस पर पालिका प्रशासन ने निर्धारित जुर्माना लेकर सामान छोड़ने की बाात कही। प्रदर्शन करने वाले इसके बाद जुर्माना जमा करवाकर जब्त सामान ले गए। नगर पालिका प्रशासन का कहना है कि उनकी कार्रवाई आागे भी जारी रहेगी।