Explore

Search

February 5, 2025 7:31 pm


लेटेस्ट न्यूज़

राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ पर जिले में आयोजित हुआ किसान सम्मेलन

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

किसान कल्याण के लिए तत्पर राज्य सरकार, विकसित राजस्थान का आधार खुशहाल किसान

 

जिला प्रभारी अधिकारी निशांत जैन, जिला कलक्टर नमित मेहता जनप्रतिनिधियों और किसानों की मौजूदगी में हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम

 

कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत जिले के कुल 982 किसानों को मिली 253.317 लाख रू. की अनुदान राशि

 

भीलवाड़ा, 13 दिसम्बर। मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार प्रदेश के किसानों के सशक्तीकरण एवं खुशहाली के संकल्प के साथ विकसित राजस्थान की दिशा में तत्परता के साथ कार्य कर रही है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री श्री शर्मा राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर आयोजित हो रहे कार्यक्रमों के क्रम में शुक्रवार को अजमेर में आयोजित राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन में प्रदेश के किसानों को विभिन्न कल्याणकारी सौगातें दी।

 

भीलवाड़ा जिले में आयोजित किसान सम्मेलन का जिला स्तरीय कार्यक्रम नगर निगम टाउनहॉल में आयोजित किया गया। इस दौरान माण्डलगढ़ विधायक गोपाललाल शर्मा, एक वर्ष के कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए नियुक्त प्रभारी अधिकारी निशांत जैन, जिला कलक्टर नमित मेहता, जनप्रतिनिधि प्रशांत मेवाड़ा, सीईओ जिला परिषद चंद्रभान सिंह भाटी, आईएएस भरत मीणा, यूआईटी ओएसडी चिमन लाल, नगर निगम आयुक्त हेमाराम चौधरी सहित बड़ी संख्या में किसान तथा पशुपालक मौजूद रहे।

इस अवसर पर विधायक गोपालाल लाल शर्मा ने कहा कि विगत एक वर्ष में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने बहुत प्रशंसनीय कार्य किया है। राज्य सरकार ने जो कहा वह करके दिखाया है। 

जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में शुक्रवार को किसान सम्मेलन के जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को किसानों तथा पशुपालकों को केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया। 

विधायक गोपाललाल शर्मा, प्रभारी अधिकारी निशान्त जैन, जिला कलक्टर नमित मेहता, जनप्रतिनिधि प्रशांत मेवाड़ा ने सहकारिता विभाग की गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के अन्तर्गत हिन्दूराम पुत्र  हीरा लाल गुर्जर, सांवर मल पुत्र  हीरालाल जाट को 1-1 लाख रूपये के चेक प्रतीकात्मक रूप से सौंपा गया। पशुपालन विभाग की ऊष्ट्र संरक्षण योजना के अन्तर्गत सोजीराम को 30 हजार, नारायण को 50 हजार तथा गाजरी देवी को 40 हजार का चेक सौंपा गया। उद्यान विभाग की योजना से कैलाशी देवी को 18 हजार 145, शिवसिंह को 35 हजार 238 रू की अनुदान राशि प्राप्त हुई।

कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत जिले के कुल 982 किसानों को 253.317 लाख रू. की अनुदान राशि

संयुक्त निदेशक कृषि (वि.) जी.एल. कुमावत ने बताया कि तारबन्दी अनुदान योजना के अन्तर्गत 556 कृषकों को लाभान्वित किया गया तथा वित्तीय प्रगति 165.17 लाख है। फार्म 25 किसानों को पौण्ड अनुदान से लाभान्वित किया गया है वितीय प्रगति 10.017 लाख है। सिंचाई पाईप लाईन अनुदान योजना के अन्तर्गत 187 कृषकों को लाभान्वित किया गया। इस योजना के अन्तर्गत 23.1 लाख की वितीय प्रगति हुई। वर्मीकम्पोस्ट योजना के अन्तर्गत 3 किसानों को लाभान्वित किया गया। गोवर्धन जैविक खाद योजना के अन्तर्गत 19 कृषकों तथा कृषि यंत्र योजना के तहत 52 व बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत 140 कृषकों को लाभान्वित किया गया। इस प्रकार कृषि विभाग की इन योजना के अन्तर्गत जिले के कुल 982 किसानों को 253.317 लाख रू. की अनुदान राशि से लाभान्वित किया गया।

जिला स्तरीय कार्यक्रम में कृषि एवं उद्यानिकी विभाग, सहकारिता तथा गोपालन विभाग के अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं जैसे ‘पर ड्रॉप मोर क्रॉप’, गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादन संबल योजना आदि योजनाओं के लाभ व आवेदन प्रक्रिया की जानकारी दी। पन्नाधाय बाल गोपाल योजना, अमृत आहार योजना के बारे में भी बताया गया।

Author: AKSHAY OJHA

namasterajsthan

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर