भीलवाड़ा। भीलवाड़ा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार प्रदेश की आधी आबादी बालिकाओं एवं महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री शर्मा राज्य सरकार के एक साल पूरा होने के अवसर पर की आयोजित हो रहे कार्यक्रमों के तहत आज भीलवाड़ा नगर निगम सभागार में जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उदयपुर में हो रहे राज्यस्तरीय महिला सम्मेलन कार्यक्रम को भीलवाड़ा में प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की मोजूदगी में बड़ी संख्या उपस्तिथ महिलाओं द्वारा लाइव देखा गया।सीएम ने शामिल होकर प्रदेश की महिलाओं को विभिन्न कल्याणकारी सौगातें दी।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शर्मा ने भीलवाड़ा जिले की मूमल कंवर से सीधा संवाद किया और लखपति दीदी बनने पर शुभकामनाएं दी।उन्होने मूमल कंवर से उनके लखपति दीदी बनने का अनुभव साझा करने को कहा।मूमल कंवर ने अपना परिचय देते हुए बताया कि वह मांडल ब्लॉक की रहने वाली हैं। उन्होंने बीए तक पढ़ाई की हैं। वह 2021 में देवनारायण समूह से जुड़ी, साथ ही सबसे पहले समूह से 50–50 हजार रूपये का दो बार ऋण लेकर आचार मुरब्बे और पापड़ बनाने का काम शुरू किया।
उसके बाद व्यवसाय को बढ़ाया और 10 महिलाओं को समूह से जोड़ा। उन्हें मुद्रा योजना से एक लाख का ऋण भी प्राप्त हुआ। मूमल ने बताया कि उन्होंने 10 महिलाओं के साथ समूह को शुरू किया और आज हमारे समूह में 12 महिलाएं है। मुख्यमंत्री ने लखपति दीदी बनने पर मूमल को शुभकामनाएं दी साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लखपति दीदी बनाने का जो लक्ष्य रखा हैं, भीलवाड़ा समेत पूरे राज्य में हम इस लक्ष्य को पूरा करेंगे और बहनों को सशक्त करेंगे।
इस दौरान उन्होंने एक लाख नई लखपति दीदी का सम्मान और 216 चिन्हित क्लस्टरों में नमो ड्रोन दीदी को चयन प्रमाण पत्र वितरण किया उन्होंने 45 लाख स्वयं सहायता समूहों के लिए राज सखी पोर्टल का शुभारंभ किया साथ ही, शर्मा ने 10 हजार स्वयं सहायता समूहों को 15 हजार रुपये प्रति समूह रिवॉल्विंग फण्ड हस्तांतरण एवं महिला निधि बैंक के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों को 100 करोड़ रुपये के ऋण की स्वीकृति जारी की। कार्यक्रम में सरस राज सखी राष्ट्रीय मेला 2024 का वर्चुअल शुभारंभ भी किया गया।
इसी प्रकार, 50 हजार इलेक्ट्रिक कुकिंग सिस्टम वितरण, आरएसआरटीसी के सुरक्षा कमाण्ड सेंटर एवं पैनिक बटन परियोजना तथा महिलाओं को आपातकाल में 24*7 घण्टे पुलिस सहायता प्रदान करने के लिए महिला हेल्पलाइन एप का शुभारंभ भी किया गया। इस अवसर पर शर्मा ने लाभार्थियों से संवाद किया।
मुख्यमंत्री ने सम्मेलन में प्रत्येक ब्लॉक में एक आदर्श आंगनबाड़ी, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पांच-पांच नवीन आंगनबाड़ी केन्द्रों की स्वीकृति (कुल 1 हजार आंगनबाड़ी) एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना (कुल लाभार्थी 17 लाख) का शुभारंभ भी किया।
शर्मा ने प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के अंतर्गत प्रति लाभार्थी 1 हजार 500 रुपये की अतिरिक्त किश्त (कुल लाभार्थी 70 हजार महिलाएं), लाड़ो प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत प्रति लाभार्थी 2 हजार 500 रुपये की प्रथम किश्त (कुल लाभार्थी एक लाख) और मुख्यमंत्री रसोई गैस सब्सिडी योजना (एनएफएसए लाभार्थी) का शुभारंभ करते हुए 27 लाख महिलाओं को डीबीटी के माध्यम से राशि हस्तांतरित की।
आयोजन में विधायक गोपाललाल शर्मा, विधायक अशोक कोठारी, प्रभारी अधिकारी निशांत जैन, जिला कलक्टर नमित मेहता, महापौर राकेश पाठक,जनप्रतिनिधि प्रशांत मेवाड़ा, एडीएम प्रशासन ओपी मेहरा सहित पांच सौ के करीब महिला लाभार्थी मौजूद रही।