Explore

Search

December 18, 2024 5:22 pm


लेटेस्ट न्यूज़

बेकाबू स्कॉर्पियों खाई में गिरकर चकनाचूर : जयपुर से लौट रहे अकलेरा पालिकाध्यक्ष के बेटे की मौत, 3 साथी घायल

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

अकलेरा (झालावाड़)। बेकाबू स्कॉर्पियो खाई में गिरकर चकनाचूर हो गई। हादसे में जयपुर से लौट रहे अकलेरा पालिकाध्यक्ष कैलाशी बाई के बेटे की मौत हो गई। वहीं 3 साथी घायल हो गए। दो को गंभीर हालत में कोटा रेफर किया गया है। सभी जयपुर से अकलेरा (झालावाड़) लौट रहे थे। हादसा झालावाड़ में NH-52 पर कलमंडी खुर्द के पास सोमवार सुबह करीब 4 बजे हुआ।

अकलेरा सदर थाना के एएसआई श्यामसुंदर चौधरी ने बताया कि कमलेश मेघवाल (35) पुत्र धन्नालाल नगरपालिका के काम से जयपुर गए थे। सोमवार सुबह 3 साथी पीयूष (35) पुत्र हरिशंकर, राजेंद्र (34) पुत्र नरेंद्र शर्मा, मनोज (36) पुत्र कैलाश चंद्र शर्मा के साथ जयपुर से अकलेरा लौट रहे थे। इस दौरान कलमंडी खुर्द के पास सड़क पर मवेशी अचानक उनकी स्कॉर्पियो के सामने आ गया। मवेशी को बचाने के प्रयास में गाड़ी अनियंत्रित हो गई और रेलिंग तोड़ते हुए खाई में गिर गई।

तीन गाड़ी के पास बाहर पड़े थे, एक अंदर फंसा था

हादसे में स्कॉर्पियो सवार चारों लोग गंभीर घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद हाईवे एंबुलेंस की मदद से घायलों को झालावाड़ के एसआरजी हॉस्पिटल पहुंचाया गया। अस्पताल में चिकित्सकों ने कमलेश मेघवाल को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल राजेंद्र और मनोज को कोटा रेफर कर दिया गया है। पीयूष की हालत सामान्य होने के कारण उसे झालावाड़ के एसआरजी हॉस्पिटल में ही भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।

एंबुलेंस कर्मी ने बताया कि तीन लोग गाड़ी के पास ही इधर-उधर लहूलुहान हालत में पड़े थे। वहीं एक आदमी गाड़ी में ही फंसा हुआ था। सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर सभी को हॉस्पिटल में पहुंचाया। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना क्षेत्र की कनवाड़ा चौकी प्रभारी श्यामसुंदर चौधरी अस्पताल पहुंचे और कमलेश के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

हाईकोर्ट में पेशी पर आया था

घायल पीयूष ने बताया कि 12 दिसंबर को जयपुर हाई कोर्ट में कमलेश की किसी मामले में पेशी थी। इसके लिए वे सभी 11 दिसंबर को जयपुर गए थे। रविवार रात 12:30 बजे वे लोग जयपुर से वापस अकलेरा आने के लिए रवाना हुए थे, लेकिन कलमंडी पुलिया के समीप अचानक उनकी कार के सामने एक गाय आ गई। उसे बचाने के चक्कर में कार हाईवे से नीचे उतर गई और पलट गई।

पीयूष ने बताया कि उसे कम चोट आई थी। ऐसे में हादसे के बाद वह कार से बाहर निकलकर पास ही एक पेट्रोल पंप पर पहुंचा और मदद मांगी। पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने हाईवे एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस मौके पर पहुंची और चारों को उपचार के लिए झालावाड़ के एसआरजी हॉस्पिटल लेकर आई।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर