Explore

Search

December 18, 2024 8:35 pm


लेटेस्ट न्यूज़

पीएम मोदी कल करेंगे पीकेसी-ईआरसीपी परियोजना का शिलान्यास : 21 जिलों को पीने और सिंचाई का पानी मिलेगा; 9 दिन में दूसरी बार आ रहे जयपुर

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को जयपर से प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘पार्वती-कालीसिंध-चंबल ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट’ (PKC-ERCP) का शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी कल सुबह 11 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से हेलिकॉप्टर से पीएम सांगानेर के दादिया पहुंचेंगे। यहां मोदी 21 जिलों के लिए परियोजना के पहले चरण का शिलान्यास करेंगे। इस मौके पर पीएम राजस्थान के लिए रेलवे सहित कई अन्य योजनाओं की घोषणा भी कर सकते हैं। इससे पहले मोदी 9 दिसम्बर को भी जयपुर आए थे। यहां उन्होंने राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का उद्घाटन किया था।

परियोजना से 21 जिलो को मिलेगा फायदा

दरअसल, कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों में ईआरसीपी परियोजना को राष्ट्रीय दर्जा देने का मुद्दा बनाया था। तत्कालीन गहलोत सरकार ने ईआरसीपी के लिए करीब 9 हजार करोड़ के बजट का प्रावधान भी किया था। इसके बाद प्रदेश में सरकार बदल गई।

भजनलाल सरकार ने संशोधित पीकेसी-ईआरसीपी परियोजना को लेकर मध्यप्रदेश के साथ जल शक्ति मंत्रालय की उपस्थिति में एमओयू किया। इस परियोजना से प्रदेश के 21 जिलों को पीने और सिंचाई का पानी मिलेगा। इस प्रोजेक्ट में अधिकतर जिले पूर्वी राजस्थान के हैं। विधानसभा उपचुनाव से पहले ही सरकार पीएम मोदी के हाथों परियोजना का शिलान्यास कराना चाहती थी। आचार संहिता के चलते ऐसा नहीं हो पाया था।

क्या है ERCP…

प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के दूसरे कार्यकाल में साल 2017 में पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना का खाका तैयार किया गया था। बताया जाता है कि यह परियोजना उन्हीं की देन है। इसके अंतर्गत पार्वती, चंबल और कालीसिंध नदी को जोड़ने की रूपरेखा तैयार की गई थी।

इसके जरिए पूर्वी राजस्थान के जयपुर, झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, अजमेर, टोंक, दौसा, करौली, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, गंगापुर सिटी, ब्यावर, केकड़ी, दूदू, कोटपूतली-बहरोड़, खैरथल-तिजारा, डीग और जयपुर ग्रामीण को जल संकट से छुटकारा मिलेगा। पेयजल के साथ किसानों को सिंचाई के लिए भी जरूरत का पानी मिल सकेगा।

परियोजना से किसानों को नहीं मिलेगा पानी-गहलोत

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने पार्वती-कालीसिंध-चंबल ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट ( पीकेसी-ईआरसीपी) के नए प्रोजेक्ट में किसानों के लिए सिचाई के पानी का प्रावधान नहीं रखने का दावा किया है। गहलोत ने कहा कि यही वजह है कि ईआरसीपी पर किए जा रहे एमओयू को छिपाया जा रहा है अन्यथा इसे गुप्त रखने का क्या कारण है?

गहलोत ने कहा- पीएम नरेंद्र मोदी अभी आकर गए हैं और सात दिन बाद फिर आ रहे हैं। पीएम किसी राज्य में जाते हैं, तो किस मकसद से जा रहे हैं, यह देखा जाता है। इन्होंने ईआरसीपी का नाम बदलकर पीकेसी-ईआरसीपी कर दिया। मध्यप्रदेश और राजस्थान सरकार के बीच एग्रीमेंट हुआ है, क्या जनता को यह जानने का हक नहीं है कि उसका राजस्थान को क्या लाभ मिलेगा, यह तो हक है।

हम मुख्यमंत्री से लगातार मांग कर रहे हैं, इसके बावजूद एमओयू सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है। ईआरसीपी पर नया एग्रीमेंट भी कर लिया, उसको गुप्त रखा जा रहा है। प्रदेश की जनता को ही पता नहीं चल रहा कि आप हमारे हितों की रक्षा कर रहे हो या नहीं कर रहे हो। मध्य प्रदेश को फायदा मिलेगा या हमें मिलेगा यह हमें मालूम नहीं है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर