जयपुर। जिले में एक मर्सिडीज कार सवार ने साइकिल पर जा रहे व्यक्ति को कुचल दिया। कार इतनी स्पीड में थी कि टक्कर के बाद कार बिजली पोल से टकराते हुए फॉर्म हाउस की दीवार को भी चपेट में ले लिया। मामला शहर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र के जयपुर-सीकर हाईवे पर सोमवार सुबह 7:45 का है। इस हादसे में साइकिल सवार मोहन गुर्जर (50) गंभीर घायल हो गया। बताया जा रहा है कि कार सवार हादसे के बाद गाड़ी का सनरूफ खोलकर फरार हो गया।
फॉर्म हाउस से निकले बुजुर्ग को लिया चपेट में,टक्कर लगते ही सड़क पर गिरा
SHO (हरमाड़ा) उदयभान ने बताया- हादसा सुबह करीब 7:45 बजे माधोनगर में रानीबाग गार्डन के पास हुआ। एक मर्सिडीज कार जयपुर-सीकर हाईवे पर सर्विस रोड पर चौमूं की ओर जा रही थी। मर्सिडीज कार ने लक्की फार्म हाउस से निकलकर जा रहे चौकीदार मोहन गुर्जर (50) को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह लहूलुहान हालत में रोड पर जा गिरे। हरमाड़ा थाना पुलिस ने घायल राहगीर को कांवटिया हॉस्पिटल में एडमिट करवाया है। पुलिस क्षतिग्रस्त कार को जब्त कर चालक की जानकारी जुटा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार इतनी स्पीड में थी कि मोहन गुर्जर को टक्कर मारने के बाद कार एक बिजली के पोल से टकरते हुए फॉर्म हाउस की दीवार में घुस गई। इसके बाद 50 मीटर दूर अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर रूकी।
एयरबैग खुलने से बची जान, सनरूफ खोलकर हुआ फरार
हादसे के बाद मर्सिडीज कार के एयरबैग खुलने से चालक की जान बच गई। कार के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण वह उसमें फंस गया। इस बीच मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। दीवार से टकराने के बाद कार के आगे का पूरा हिस्सा बिखर गया। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद कार के आगे का पहिया निकल गया और जिस पोल से टकराई उसके भी चार टुकड़े हो गए। लोगों की भीड़ को बढ़ती देख कार ड्राइवर सनरूफ खोलकर वहां से फरार हो गया। लोगों की सूचना पर हरमाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची।