राजसमंद। जिले में गर्ल्स कॉलेज नाथद्वारा की छात्राओं को मोलेला टेराकोटा आर्ट प्रशिक्षण के लिए सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान कॉलेज की छात्राओं ने एक्सपर्ट टेराकोटा कलाकारों से मोलेला टेराकोटा शैली में प्रशिक्षण प्राप्त किया।
गर्ल्स कॉलेज की प्राचार्य प्रो मोनिका रोत ने के अनुसार कॉलेज में स्वरोजगारोमुखी कला कौशल विकास के नाम से 7 दिवसीय शिविर का सोमवार को समापन हुआ। शिविर में छात्राओं को मोलेला के टेराकोटा दक्ष प्रशिक्षक लक्ष्मण लाल कुम्हार ने प्रशिक्षण दिया। इस दौरान गणेश प्रतिमा, प्राकृतिक सौन्दर्य, पर्वत माला सहित कलाकृतियां बनाई गई। जहां छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।
शिविर में छात्राओं को प्रशिक्षण के साथ-साथ मोलेला टेराकोटा के इतिहास, सांस्कृतिक महत्व और तकनीकी पहलुओं को जानने का अवसर मिला। कॉलेज के सहायक सहायक आचार्य रविन्द्र दान द्वारा स्पीच देकर छात्राओं का उत्साहवर्धन किया गया।