धौलपुर। राज्य सरकार का एक वर्ष पूरा होने पर पूरे राजस्थान में आयुष्मान एंबुलेंस सेवा के तहत 101 एंबुलेंस दी गई हैं। इनमें से दो एंबुलेंस धौलपुर जिले के लिए भेजी गई हैं। सोमवार को धौलपुर पहुंची दोनों 108 एंबुलेंस को जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी और सीएमएचओ जयंती लाल मीणा ने हरी झंडी दिखाकर सैंपऊ और नादनपुर के लिए रवाना किया।
108 एंबुलेंस सेवा के प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र पचौरी ने बताया कि धौलपुर जिले में पहले से 12 एंबुलेंस और एक बाइक एंबुलेंस मौजूद थी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के 1 वर्ष पूरा होने पर धौलपुर जिले को दो नई एंबुलेंस दी गई हैं, जिसके बाद धौलपुर जिले में 14 एंबुलेंस और एक बाइक एम्बुलेंस उपलब्ध हो गई है। धौलपुर जिले को मिली दोनों नई एंबुलेंस सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुंची, जहां से जिला कलेक्टर और सीएमएचओ ने हरी झंडी दिखाकर दोनों एंबुलेंस को सैंपऊ और नादनपुर के लिए रवाना किया।
धौलपुर 108 प्रभारी आशुतोष शर्मा के निर्देश पर नादनपुर वाली एंबुलेंस को ईएमटी बीके कुशवाहा और पायलट मनीष कंसाना लेकर रवाना हुए। वहीं, सैंपऊ के लिए दी गई 108 एंबुलेंस को ईएमटी देवेश तिवारी और पायलट शैलेंद्र पचौरी लेकर रवाना हुए। नादनपुर बीहड़ी क्षेत्र है, जहां लंबे समय से लोगों को एंबुलेंस की दरकार थी, जिसे सरकार ने पूरा कर दिया है।