टोंक। जिला मुख्यालय पर पुरानी टोंक थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दुकानदार ने गले में तार का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। दुकानदार की आत्महत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है। मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस जांच में जुटी हुई है। मृतक कार बाजार का कारोबार करता था।
पुरानी टोंक क्षेत्र के निवाई दरवाजा के रहने वाले मोहन गुर्जर (डोई) (40) का बमोर रोड स्थित संतोष नगर में भी मकान है। वह वहीं रहता था। बमोर पुलिया के पास ही उसकी कार बाजार की दुकान है। मंगलवार को भी वह रोजाना की तरह दुकान पर आया और कुछ देर बैठने के बाद सुबह 10 बजे उसने तार से फंदा बनाया और दुकान में ही लगे पंखे पर झूल गया। इसकी जानकारी मिलने के बाद परिजन आए और उसे उतार कर अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची, फिर अस्पताल गई। जहां शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मृतक के 2 बच्चे है।