धौलपुर। धौलपुर-आगरा रेल खंड में आरसीसी बाउंड्री बॉल फेंसिंग का कार्य शुरू हो गया है। यह कार्य 15 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से कराया जा रहा है। मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल द्वारा इस खंड का निरीक्षण भी किया गया।
निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने धौलपुर आगरा खंड में होने वाले कैटल रन ओवर की रोकथाम पर जोर दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के प्रति प्रतिबद्ध है और इस दिशा में लगातार कार्य कर रहा है। आगरा मंडल में मथुरा-पलवल रेल खंड में पहले से ही ट्रैक के किनारे डब्ल्यू बीम मेटल टाइप फेंसिंग का काम हो रहा है। उसी क्रम में धौलपुर-आगरा रेल खंड में भी आज से ट्रैक के किनारे आरसीसी बाउंड्री बॉल फेंसिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है। यह काम 15 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से 13 किलोमीटर में कराया जा रहा है। यह दीवार बनने के बाद इस रेल खंड में होने वाले कैटल रन ओवर पर रोकथाम लगाई जा सकेगी।
आगरा मंडल में मनिया-धौलपुर रेल खंड में वर्ष 2023-24 में 69 कैटल रन ओवर हुए जो कि 15 दिसंबर 2024 तक 46 कैटल रन ओवर हुए हैं। मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि कैटल रन ओवर के समाधान के लिए बहुआयामी प्रयास की जरूरत है। फील्ड में काम करने वाले रेलवे अधिकारियों को चाहिए कि वे कैटल रन ओवर प्रभावित क्षेत्रों के गांवों में स्थानीय निवासियों से मिलें और उन्हें मवेशियों को रेलवे ट्रैक से दूर रखने के विषय में प्रतिबंधित करें।