बालोतरा। जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार गोपालसिंह भाटी आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं शिवनारायण चौधरी आरपीएस, वृताधिकारी बायतु के सुपरविजन में देवाराम उनि. थानाधिकारी गिड़ा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मारपीट व छेड़छाड़ करने वगैरा के प्रकरण में वांछित मुलजिम आम्बाराम उर्फ चम्पालाल जो थाना गिड़ा की टॉप-10 सूची में शामिल था, को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
घटना का विवरणः- दिनांक 07.06.2024 को प्रार्थीया द्वारा मारपीट व छेड़छाड़ करने के सम्बध में रिपोर्ट पेश की। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 86 दिनांक 07.06.2024 धारा 143, 341, 354 भादसं. पुलिस थाना गिड़ा जिला बालोतरा में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
कार्यवाही पुलिसः- प्रकरण उपरोक्त में वांछित मुलजिम आम्बाराम की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा तकनीकी सहयोग एवं परम्परागत पुलिसिंग से अलग-अलग जगहों पर दबीशें दी जाकर मुलजिम आम्बाराम उर्फ चम्पालाल पुत्र अचलाराम जाति सोनी उम्र 42 वर्ष निवासी कानोड़ पुलिस थाना गिड़ा जिला बालोतरा को दस्तयाब किया जाकर नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। बाद पूछताछ अन्वेषण के मुलजिम आम्बाराम को न्यायालय मे पेश किया गया।