जयपुर। शहर के सौगानी भवन निवासी राजस्थान आरटीआई एक्टिविस्ट फार्म के संस्थापक राकेश सौगानी ने गत 03 जुलाई 2024 को पुलिस थाना कोतवाली जयपुर उत्तर में लगे सीसीटीवी कैमरे की वीडियो फुटेज की सूचना एक सशुल्क आरटीआई आवेदन लोक सूचना अधिकारी एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर ( द्वितीय ) के यहां प्रस्तुत करके मांगी। जिसपर लोक सूचना अधिकारी द्वारा सूचना नहीं देने पर राकेश सौगानी ने प्रथम अपीलीय अधिकारी पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर को प्रथम अपील प्रस्तुत की। जिसपर राशि डांगरा डूडी प्रथम अपीलीय अधिकारी पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) ने अपीलार्थी राकेश सौगानी की अपील आंशिक स्वीकार करते हुये राज्य लोक सूचना अधिकारी, जयपुर (उत्तर) एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर-द्वितीय), को निर्देशित किया कि दिनांक 03 जुलाई 2024 के पुलिस थाना कोतवाली पर लगे सभी सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध करवाये। अगर थाना कोतवाली पर वांछित दिनांक की सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध नहीं हो तो थानाधिकारी कोतवाली से उक्त फुटेज के संबंध में शपथ पत्र प्राप्त कर अपीलार्थी को चाही गई सूचना उपलब्ध करावे। थानाधिकारी कोतवाली से शपथ पत्र प्राप्त कर अपीलार्थी को 03 दिवस में सूचना उपलब्ध करावे। राशि डांगरा डूडी प्रथम अपीलीय अधिकारी पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर के निर्देशित करने के बाद दिनांकित 5 दिसम्बर 2024 को थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली जयपुर उत्तर ने 100 रुपए के नॉन जूडिसियल स्टाम्प शपथ पत्र पर राकेश सौगानी को लिखकर दिया कि मैं राजेश शर्मा पुत्र बालकृष्ण शर्मा निवासी द्वितीय,14 गोडावण पार्क के पास आरपीए शास्त्री नगर जयपुर। हाल थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली जयपुर उत्तर शपथ पूर्वक बयान करता हूं कि आवेदक राकेश सोगानी पुत्र तारा चन्द सोगानी निवासी मकान नम्बर 2168 सोगानी भवन पहला चोराहा रेडियो मार्केट नेहरू बाजार जयपुर द्वारा सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत चाही गई सूचना से संबंधित थाना कोतवाली पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की दिनांक 03 जुलाई 2024 की वीडियों फुटेज स्टोरेज में उपलब्ध नहीं है। उल्लेखनीय है कि थानाधिकारी राजेश शर्मा का पुलिस थाना कोतवाली जयपुर उत्तर से स्थानान्तरण हो गया है। राजस्थान के जाने-माने आरटीआई एक्टिविस्ट मोहम्मद फैजान ने बताया कि यह पुलिस की स्थापना से लेकर अब तक का पहला मामला ही होगा कि किसी आमजन को पुलिस स्टाम्प पर लिखकर शपथपत्र दे रही है।
शपथपत्र पर थानाधिकारी ने लिखकर दिया थाने में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की वीडियो फुटेज स्टोरेज में नहीं है।