Explore

Search

February 5, 2025 3:23 pm


लेटेस्ट न्यूज़

प्रो. डॉ.रेणु जांगिड़ महिला प्रदेशध्यक्ष बनने पर समस्त जांगिड़ समाज में हुआ हस्र का माहौल और भव्य स्वागत

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जोधपुर (गजेन्द्र जांगिड़):- सामाजिक सक्रियता, योग्यता एवं अनुभव के आधार पर अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा, प्रदेश सभा- राजस्थान की कार्यकारिणी में नवनियुक्त महिला प्रदेश अध्यक्ष पद पर जोधपुर निवासी प्रोफेसर (डॉ.) रेणु जांगिड़ को जयपुर के विद्याधर नगर स्थित प्रदेश सभा भवन मे शपथ ग्रहण एवं अभिनन्दन समारोह के दौरान प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पंवार द्वारा नवनिर्वाचित राष्ट्रीय प्रधान रामपाल शर्मा, महासभा के पूर्व प्रधान रविशंकर शर्मा, प्रदेश सभा के निवर्तमान अध्यक्ष संजय हर्षवाल, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष गज़ानंद जांगिड़, प्रदेश महामंत्री कैलाश शर्मा, प्रदेश महिला प्रकोष्ठ की निवर्तमान अध्यक्ष नीलू शर्मा, प्रदेश महिला प्रकोष्ठ नव नियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष कंचन शर्मा, महासभा के निवर्तमान राष्ट्रीय उप प्रधान सोहनलाल जांगिड़, मातृ शक्ति एवं समारोह में पधारे  गणमान्य समाज बंधुओं की उपस्थिति में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

रेणु जांगिड़ के अध्यक्ष बनने व शपथ ग्रहण करने पर राजस्थान प्रदेश और जोधपुर शहर, संभाग व गांवों में खुशी की लहर छा गई। उनके जोधपुर आगमन पर उनके पैतृक निवास रातानाड़ा स्थित “हरिईच्छा” भवन में अभिनंदन समारोह आयोजित हुआ।

इस अवसर पर प्रो. डॉ. रेणु जांगिड़ ने बताया कि वे इस पद पर महासभा के संविधान का पालन करते हुए पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी और सेवा भाव के साथ जांगिड समाज की महिलाओं को संगठित और सक्रिय बनाने के लिए कृत संकल्पित होकर प्रदेश सभा को अपना अनुकरणीय सहयोग प्रदान करेंगी।

आयोजन के दौरान महेन्द्र सिंह बिश्नोई (पूर्व विधायक, लुणी), सोहनलाल जांगिड़ (पूर्व उपाध्यक्ष, विश्वकर्मा जांगिड़ पंचायत जोधपुर), हरीश जांगिड़ (विधि प्रकोष्ठ अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा प्रदेश सभा राजस्थान), रामदीन शर्मा (अध्यक्ष विश्वकर्मा जांगिड़ कर्मचारी समिति), रविंद्र जांगिड़ (पूर्व उपाध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शास्त्री नगर जोधपुर), डॉ. गुरुशा जांगिड़, मंजु शर्मा, एडवोकेट विजय शर्मा (पर्यावरण प्रेमी), गोविंद राम पाटवा ( पूर्व जिला अध्यक्ष, अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा प्रदेश सभा प्रदेश राजस्थान), महेन्द्र भकरेजा, मदन भदरेचा, हुकमाराम झिलोया व पंकज जायलवाल (पदाधिकारी विश्वकर्मा मंदिर कमेटी बाईजी का तालाब जोधपुर), मीडिया प्रभारी गजेन्द्र बरड़वा सहित मातृशक्ति विनती जांगिड़, स्नेहलता जादम, आशा शर्मा, सुनिता शर्मा, प्रेमलता दम्मीवाल, पूजा मांकड़, रक्षा शर्मा, शकुंतला जांगिड़, संतोष जांगिड़, नर्बदा जांगिड़, मंजू जांगिड़, आशा पिडियारिया, उर्मिला जांगिड़, कविता शर्मा, जयश्री खंडेलवाल सहित समाजबंधु व गणमान्य नागरिकों ने प्रो. रेणु जांगिड़ का दुपट्टा व माला पहनाकर तथा पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया और मुंह मीठा कराकर बधाई व शुभकामनाएं दी।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर