बूंदी। शहर के मुख्य बाजार इंद्रा मार्केट स्थित आस्था डेयरी को चोरों ने निशाना बनाया। शटर के ताले काटकर चोर अंदर घुसे और दुकान के गल्ले में रखें 80 हजार रुपए चुराकर फरार हो गए। चोर सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर को भी काटकर अपने साथ ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों को गिरफ्तार कर लिया।
दुकान मालिक नीरज यादव ने बताया की वह रात साढ़े 10 बजे दुकान बढ़ाकर घर गए था। दुकान बंद करते समय गल्ले में 98 हजार रुपये थे। नोट की 80 हजार की गड्डी अलग रखी थी। आज सुबह 7:10 बजे दुकान पहुंचा तो दुकान के दोनों ताले कटे हुए पड़े थे, जिन्हें अज्ञात चोरों ने किसी नुकीली चीज से काट रखा था। दुकान का शटर खुला हुआ था। दुकान के अंदर जाकर गल्ले को चेक किया तो गल्ले में से 80 हजार रुपए गायब थे। जिसे चोर चुराकर ले गए। सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर को भी निकाल कर साथ ले गए।
कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर तत्परता से कार्रवाई करते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो रात 12 बजे बाद एक युवक संदिग्ध परिस्थतियों में नजर आया है। उसकी पहचान दुकान पर काम करने वाले एक नौकर के रूप में हुई।
पुलिस सूत्रों ने बताया की दुकान पर ही काम करने वाले हट्टीपूरा निवासी दीपेश नायक को संदेह होने पर हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही चोरी का खुलासा कर लिया जाएगा।