अजमेर। जिले के आदर्श नगर थाना क्षेत्र में ज्वेलरी शॉप में चोरी की वारदात सामने आई है। दो बदमाश दिनदहाड़े 4 लाख रुपए कीमत के चांदी के जेवरात चोरी कर फरार हो गए। मामले में दुकान मालिक ने 8 दिन बाद थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। आदर्श नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
आदर्श नगर थाना पुलिस के अनुसार शालीमार कॉलोनी निवासी देवदत्त शर्मा ने थाने पर मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़ित ने शिकायत देकर बताया कि उसकी आदर्श नगर में गेट के सामने श्रीजी ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। 12 दिसंबर को दो युवक उसके दुकान पर आए थे। 250 रुपए का चांदी के मादलिया खरीदने का झांसा देकर करीब 4 लाख रुपए कीमत के चांदी के जेवरात चोरी कर लिए।
पीड़ित ने बताया कि दोनों बदमाशों ने बातों में उलझा कर वारदात को अंजाम दिया था। घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पीड़ित व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।