दौसा। जिले के सिकराय कस्बे में पुलिस गश्त को धता बताकर एक के बाद एक तीन दुकानों में चोरी की वारदातों से व्यापारियों में रोष व्याप्त है। घटनाक्रम मानपुर थाना क्षेत्र का है, जहां सोमवार तड़के अज्ञात चोरों ने तीन अलग-अलग दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
वारदात का पता सुबह होने पर लगा तो बडी तादाद में लोगों की भीड़ जुट गई और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौका मुआयना कर साक्ष्य जुटाए और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार सिकराय कस्बे के मैन मार्केट में संचालित पंकज किराना स्टोर, संतोष खाद-बीज भंडार व जैन ट्रेडर्स की दुकानों की शटर तोड़कर चोरों ने नकदी व सामान चोरी की वारदात को अंजाम दिया। यहां एक दुकान से करीब 75 हजार की नकदी व अन्य दुकानों से लाखों का सामान पार होना बताया जा रहा है।
सीसीटीवी में एक चोर दुकान में तड़के करीब 4 बजे चोरी करता हुआ दिख रहा है। ऐसे में स्थानीय चौकी पुलिस द्वारा नियमित गश्त के दावों के बीच हुई वारदात से व्यापारियों में गुस्सा है।
बता दें कि करीब सालभर पूर्व एसबीआई बैंक के एटीएम लूट की वारदात सामने आई थी। उस वक्त होमगार्ड को लहूलुहान कर बदमाश एटीएम उखाड़ ले गए थे। इसके कुछ दिनों बाद ही बैंक के पास रात्रि गश्त पर तैनात एक होमगार्ड को कार सवार बदमाश टक्कर मारकर फरार हो गए थे।
घटनाक्रम में होमगार्ड जवान की मौत हो गई थी। ऐसे में दिनोंदिन बढ़ती वारदातों से लोगों में रोष व्याप्त है तो वहीं पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।