टोंक। सदर थाना निवाई पुलिस ने सोमवार को गश्त के दौरान अवैध बजरी से भरी छह ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की हैं। इन वाहनों के चालक पुलिस को देखकर ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर भाग छूटे। यह कार्रवाई पुलिस ने SP विकास सांगवान के निर्देश पर राहोली सड़क मार्ग पर सजिया गांव के पास की है। इसके साथ ही बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया।
सदर थाना प्रभारी जयमल सिंह ने बताया कि निवाई वृत्ताधिकारी मृत्युंजय मिश्रा के सुपरविजन में यह कार्रवाई की है। ये सभी वाहन बनास नदी में से अवैध रूप से बजरी भरकर ग्रामीण क्षेत्रों में राहोली सड़क मार्ग से गुजर रहे थे। उन्होंने बताया कि सभी ट्रैक्टर चालक पुलिस को देखकर खेतों से होते हुए भाग छूटे।
पुलिस ने उन्हें आसपास तलाशा, लेकिन उनका सुराग नहीं लगा। पुलिस ने अज्ञात चालकों, वाहन मालिकों के खिलाफ एमएमडीआर एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी जयमल सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र से अवैध बजरी परिवहन करने वालों के खिलाफ निगरानी जारी रख कर लगातार कार्रवाई की जा रही है। गश्त और मुखबिरों को और सक्रिय कर दिया है।