जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट के 6 पुलिसकर्मियों को ‘कॉन्स्टेबल ऑफ दी मंथ’ अवॉर्ड से मंगलवार को सम्मानित किया गया है। छहों पुलिसकर्मियों को उनके सराहनीय और समर्पण से काम को लेकर नवम्बर माह में सर्वश्रेष्ठ काम के लिए चिह्नित किया गया है। पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया- नवम्बर-2024 में ‘कॉन्स्टेबल ऑफ दी मंथ’ का अवॉर्ड 6 पुलिसकर्मियों को दिया गया है। जयपुर ईस्ट जिले के टेक्निकल ब्रांच ऑफिस में तैनात कॉन्स्टेबल गौरव सोलंकी को अवॉर्ड मिला। जवाहर नगर में मोबाइल शॉप से 1.50 करोड़ रुपए की चोरी का खुलासा करने में कॉन्स्टेबल गौरव सोलंकी ने अहम भूमिका निभाई। बिंदायका थाने में तैनात कॉन्स्टेबल महेन्द्र को विनायक कॉम्पलेक्स में स्थित दुकान चोरी के दोनों बदमाशों को अरेस्ट कर माल बरामद करवाने के लिए अवॉर्ड मिला है। दोनों बदमाशों को चिन्हिृत कर 2 हजार किलोमीटर पीछा कर गुजरात से अरेस्ट करवाने में कॉन्स्टेबल महेन्द्र का अहम रोल रहा।
विद्याधर नगर थाने के कॉन्स्टेबल महिपाल ने जयपुर वेस्ट जिले में सक्रिय वांछित स्नेचर को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई। मानसरोवर थाने में तैनात कॉन्स्टेबल चैनाराम को अवॉर्ड मिला है। कॉन्स्टेबल चैनाराम ने 7 टू-व्हीलर बरामद करवाकर वाहन चोरों को अरेस्ट करवाया। सक्रिय क्रिमिनलर्स से 8 पिस्टल भी बरामद करवाने के साथ शातिर मोबाइल स्नेचर को भी अरेस्ट करवाने में अहम रोल निभाया। ट्रैफिक में तैनात पुलिस कॉन्स्टेबल संदीप कुमार ने गोपालपुरा पुलिया पर ट्रैफिक के भारी दबाव के बीच फंसे दिव्यांग बुजुर्ग को रोड पार करवाकर मानवीय कर्तव्यों के निर्वहन का अनुकरणीय उदाहरण दिया। पुलिस
कमिश्नरेट की निर्भया स्कवॉड की कॉन्स्टेबल सुनिता को अर्वाड से सम्मानित किया गया है। महिलाओं व बालिकाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़, छींटाकशी पर प्रभावी रोकथाम और स्कूलों-कॉलेजों में बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण प्रदान करने में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया। कॉन्स्टेबल सुनिता अब तक कुल 7081 महिलाओं-बालिकाओं को छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ आवाज उठाने और पुलिस की ओर से की जाने वाली कानूनी कार्रवाई की जानकारी देकर जागरूक कर चुकी है। नवम्बर माह में 80 मनचलों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए 19 मनचलों को अरेस्ट करवाकर कानूनी कार्रवाई करवाई।