Explore

Search

February 5, 2025 6:15 pm


लेटेस्ट न्यूज़

ट्रक और कंटेनर की टक्कर में 2 लोगों की मौत : 1 की नहीं हुई पहचान, भीषण हादसे में दोनों गाड़ियों के उड़े परखच्चे

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बीकानेर। लोगों की मौके पर मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। दोनों के शव क्षतिग्रस्त वाहन के केबिन में फंस गए, जिन्हे कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। मृतकों में से एक ही पहचान नहीं हुई है। क्षेत्र में घने कोहरे के कारण मोड़ पर दोनों गाड़ियों में यह टक्कर हो गई।

श्रीडूंगरगढ़ से जयपुर की तरफ बिग्गा गांव के पास शुक्रवार सुबह यह हादसा हुआ। यहां ट्रक और कंटेनर दोनों आमने-सामने भिड़ गए। जिससे कंटेनर के केबिन में बैठे 2 लोगों की मौत हो गई है। सूचना के बाद आपणो गांव सेवा संस्थान के सदस्य मौके पर पहुंचे। पुलिस भी मौके पहुंची। पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर शवों को बाहर निकाला। शव इतनी बुरी तरह से फंस गए हैं कि कटर मंगवाकर, क्षतिग्रस्त गाड़ियों की बॉडी काटकर बाहर निकाला गया।

कंटेनर में टाइल्स व ट्रक में मूंगफली भरी थी

दोनों वाहनों में भारी मात्रा में माल लोड था। कंटेनर में टाइल्स भरी हुई थी, जबकि ट्रक में मूंगफली भरी थी। सुबह कोहरे के कारण मोड़ पर दोनों वाहनों के ड्राइवर एक-दूसरे को देख नहीं सके और भिड़ गए। टक्कर से जोरदार धमाके की आवाज हुई, जिससे आसपास की दुकानों से लोग भागकर मौके पर पहुंच गए। इसी रास्ते पर चलने वाली कई गाड़ियां रुक गई। दोनों वाहनों की टक्कर के बाद काफी सामान भी सड़क पर बिखर गया।

कंटेनर के ड्राइवर व साथी की मौत, ट्रक ड्राइवर घायल

श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने के ASI रविंद्र सिंह ने बताया कि कंटेनर के केबिन में बैठे ड्राइवर और एक अन्य की मौत हुई है। इनमें एक की शिनाख्त अब तक हुई है। जिसका नाम मांगीराम पुत्र दलाराम है। वो हीरानगर सोभणा, जैतमाल गुढ़ामलानी सियागो की ढाणी सिणधरी, बालोतरा का रहने वाला है। दूसरा भी उसका साथी ही है, लेकिन अभी उसकी पहचान नहीं हुई। वहीं ट्रक का ड्राइवर भी घायल है। हादसे के वक्त कंटेनर जयपुर से बीकानेर की ओर आ रहा था, जबकि ट्रक बीकानेर से जयपुर की ओर जा रहा था।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर