Explore

Search

February 5, 2025 9:24 pm


लेटेस्ट न्यूज़

जयपुर में स्टंटबाज ने पुलिसकर्मी को मारी टक्कर : एक टायर पर चला रहा था बाइक, पकड़ने आए पुलिसवाले को सड़क पर गिराया

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जयपुर। जिले  में एक स्टंटबाज ने पुलिसकर्मी को बाइक से टक्कर मारकर सड़क पर गिरा दिया। एक टायर पर बाइक चलाकर स्टंट करते देख पुलिसकर्मी उसको पकड़ने आया था। पुलिसकर्मी को टक्कर मारकर भागने का वीडियो वायरल हो गया। जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी स्टंटबाज को अरेस्ट कर बाइक जब्त कर ली है।

SHO (जवाहर सर्किल) विनोद सांखला ने बताया- स्टंट करने वाले आरोपी रामलखन मीना (25) पुत्र रामवतार मीना निवासी दौसा को अरेस्ट किया गया है। गुरुवार दोपहर को आरोपी रामलखन बाइक से स्टंट कर वीडियो शूट करवा रहा था। जेएलएन मार्ग स्थित एक मॉल के बाहर एक टायर पर बाइक चलाकर स्टंट कर रहा था। जिसे देखकर पास ही मौजूद पुलिसकर्मी उसे पकड़ने आया। बचने के चलते रामलखन ने बाइक से कट मारकर पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी।

पुलिसकर्मी को रोड पर गिरा देखकर बाइक सवार फरार हो गया। स्टंटबाज के पुलिसकर्मी को टक्कर मारकर भागने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो के तहत जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया। वीडियो से आरोपी को चिन्हिृत कर एक टीम को दौसा भेजकर आरोपी को पकड़ा। पुलिस ने सार्वजनिक स्थल पर स्टंट करने के मामले में आरोपी रामलखन को अरेस्ट किया। पुलिस ने स्टंट में यूज उसकी बाइक को भी जब्त कर लिया है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर