बूंदी। जिले के लाखेरी क्षेत्र में ट्रेनों में बढ़ती चोरी की वारदात और अवैध गतिविधियों को लेकर आरपीएफ ने शुक्रवार से रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में सघन जांच अभियान शुरू किया है। नव वर्ष के मौके पर ट्रेनों में यात्री भार बढ़ने के दौरान समुचित सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सर्च अभियान चल रहा है। आरपीएफ डॉग स्क्वायड की मदद से ट्रेनों के कोच में संदिग्ध वस्तुओं की जांच में जुटा है।
आरपीएफ ने ट्रेनों और रेलवे स्टेशन पर सघन जांच अभियान शुरू किया है। एएसआई रणदीप सिंह ने बताया कि ट्रेनों में बढ़ती चोरी की वारदातों और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए चेकिंग अभियान की शुरुआत की है। इसके लिए कोटा से डॉग स्क्वायड की टीम लाखेरी और इंदरगढ़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव वाली ट्रेनों में कोच की सघन जांच कर रही है, ताकि चोरी और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।
नव वर्ष के पहले से ही ट्रेनों में यात्री भार बढ़ जाता है। भीड़ के चलते यात्रियों को अपने सामानों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ने लगती है। ऐसे में आरपीएफ ट्रेनों में सफर करने वाले संदिग्ध लोगों की पहचान करने के साथ अवांछित गतिविधियों की निगरानी कर रही है। इसके चलते सर्च टीम ने लाखेरी और इंदरगढ़ रेलवे प्लेटफार्म सहित दोनों स्टेशन पर ठहरने वाली ट्रेनों में सघन जांच अभियान चलाया। एएसआई के अनुसार नव वर्ष के बाद तक अभियान जारी रहेगा।