झालावाड़। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के मौके पर जिले के सभी ब्लॉक मुख्यालय पर संबंधित एसडीएम अधिकारियों के निर्देशन में विशेष अटल जन सेवा शिविर आयोजित हुए। एडीएम सत्यनारायण आमेटा ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के मौके पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के तहत झालावाड़ जिले के सभी ब्लॉक (पंचायत समिति) पर आयोजित विशेष अटल जन सेवा शिविरों में आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई कर प्राप्त कुल 89 प्रकरणों में से 73 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण करवाया। शेष 16 प्रकरणों के जल्द निस्तारण करने के लिए परिवादी को आश्वस्त किया।
उन्होंने बताया कि पंचायत समिति झालरापाटन में 6 परिवाद प्राप्त हुए, जिनमें से सभी 6 परिवादों का मौके पर ही निस्तारण किया। वहीं पंचायत समिति खानपुर में 12 परिवाद आए। जिनमें से 10 का मौके पर निस्तारण किया। पंचायत समिति पिड़ावा मुख्यालय सुनेल में 26 प्राप्त हुए, जिनमें से 21 का निस्तारण किया। पंचायत समिति डग में 4 प्रकरणों में से सभी 4 प्रकरणों का निस्तारण किया। पंचायत समिति अकलेरा में 18 प्रकरण में से 14 का निस्तारण और पंचायत समिति मनोहरथाना में 9 में से 7 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण, पंचायत समिति बकानी में 12 में से 9 प्रकरणों का और पंचायत समिति भवानीमंडी में 2 प्रकरणों में से दोनों प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया।