रिपोर्ट : गजेन्द्र जांगिड़
जैसलमेर : जिले के मोहनगढ़ में नहरी क्षेत्र के पास खेत पर ट्यूबवेल खोदते वक्त जमीन फट गई। जिसके फटते ही जमीन से तीन से चार फुट पानी बिना पम्प के ऊपर उठ रहा है। बताया जा रहा है कि जमीन इतनी ज्यादा फ़टी की ट्यूबेल खोदने वाली मशीन जमीन में पूरी समा गई।
इस जमीन मालिक विक्रम सिंह ने बताया कि यह खेत नहरी क्षेत्र के चक 27 BD के तीन जोरा माइनर बताया।खेत पर ट्यूबवेल का कार्य चल रहा था। उसी वक्त पानी निकलने लगा। हमने सोचा कि जमीन में से पानी आ गया लेकिन इसका दबाव इतना ज्यादा था कि जिसे रोक पाना बहुत मुश्किल था। देखते ही देखते पानी का प्रेशर बढ़ता गया और बोरिंग मशीन पूरी धरती में समाहित हो गई और खेत पूरा पानी से भर गया। यह भगवान की लीला है इसमें हमारे द्वारा कुछ नही किया।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan