जयपुर। जिले में एक सूने मकान में घुसकर बदमाश लाखों रुपए का सामान चोरी कर ले गए। पैदल घूमकर बदमाशों ने रेकी के बाद लॉक तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। चोरी के सामान को पिकअप गाड़ी में भरकर ले गए। हरमाड़ा थाना पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।
पुलिस ने बताया- सीकर हाईवे स्थित अशोक विहार में रहने वाले रोशन लाल के यहां चोरी हुई। वह पिछले करीब 5 महीने से यहां किराए पर रह रहे है। सोमवार देर शाम वह अपने गांव जाने के लिए घर से निकले थे। पीछे से बदमाशों ने चोरी की नीयत से मकान को निशाना बनाया। पैदल घूमकर रेकी के बाद बदमाश लॉक तोड़कर अंदर घुसे। मकान में रखे सामान के साथ बाहर खड़ी पिकअप में से डीजे का सामान चोरी कर ले गए।
मंगलवार को वापस लौटने पर चोरी का पता चला। हरमाड़ा थाना पुलिस चोरी की सूचना पर मौके पर पहुंची। वारदात स्थल के आस-पास लगे CCTV फुटेज को खंगालने पर चोरों की करतूत कैद मिली। पिकअप लेकर आए बदमाश चुराए सामान को भरकर ले जाते नजर आए। चोरी गए सामान की कीमत करीब 12.50 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।