Explore

Search

February 5, 2025 1:18 pm


लेटेस्ट न्यूज़

संभाग के सबसे बड़े हॉस्पिटल MBS का निरीक्षण : लोकसभा स्पीकर बिरला ने कहा- पूरे हॉस्पिटल का नया प्लान बनवाएंगे, मरीजों को मिलेगा बेहतर इलाज

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

कोटा लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने आज संभाग के सबसे बड़े हॉस्पिटल एमबीएस और जे के लोन में डेढ़ घंटे तक निरीक्षण किया। बिरला ने हॉस्पिटल स्टाफ के साथ एमबीएस की न्यू बिल्डिंग, पुरानी बिल्डिंग, हॉस्पिटल परिसर में खाली जगह और रेन बसेरों का लिया जायजा। इमरजेंसी वार्ड, आई सी यू वार्ड का भी निरीक्षण किया।

हॉस्पिटल में मरीजों को होने वाली परेशानियों को देखा। वहीं हॉस्पिटल परिसर में खाली बिल्डिंग को भी रिनोवेशन कर मरीजों के लिए उपयोग में लिया जाने का निर्देश दिया।

पूरे हॉस्पिटल का नया प्लान बनवाएंगे

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बताया- पूरे हॉस्पिटल का नया प्लान बनवाएंगे, जो मरीजों की व्यवस्था के अनुकूल हो उसे मरीजों की आवश्यकताओं के अनुसार पूरा करेंगे। एमबीएस की बिल्डिंग बहुत पुरानी हो चुकी है, इसे जीर्णोद्धार की जरूरत है। नई बिल्डिंग जो बनी है उसमें कुछ इन्फ्रास्ट्रक्चर की कमियां है और यहां मेडिकल स्टाफ, मेडिकल इक्विपमेंट की कमी है।

इन सभी की व्यवस्थाएं की जाएगी ताकि एक ही छत के नीचे सभी मरीजों का अच्छे से इलाज हो सके। यहां के सभी चिकित्सक अच्छे और अनुभवी है। किसी भी व्यक्ति को निजी हॉस्पिटल नहीं जाना पड़े। सरकारी हॉस्पिटल में जो भी आवश्यकता है उसे पूरा करेंगे।

हॉस्पिटल की नई बिल्डिंग बन चुकी है। इन बिल्डिंग में आंशिक कमियां हैं। फर्नीचर इक्विपमेंट उन्हें पूरा करेंगे और इसके साथ-साथ चिकित्सा कर्मियों, पैरामेडिकल स्टाफ अन्य स्टाफ सभी को एक साथ जोड़ेंगे। जब तक यह सब एक साथ नहीं जोड़ सकते चिकित्सा व्यवस्था अच्छी नहीं हो सकती आने वाले एक साल में इस का पूरा प्लान हो यह राज्य का महत्वपूर्ण हॉस्पिटल होगा। इस हॉस्पिटल में जो भी लोग आए उनकी व्यवस्था अच्छे से हो गरीब लोगों का इलाज समय से हो सके। बिरला ने यहा मौजूद मरीजों को फल वितरण किए।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर