Explore

Search

August 2, 2025 7:12 pm


जैसलमेर में इंजेक्शन लगाते ही बच्ची की मौत : जिला अस्पताल के बाहर मेडिकल शॉप पर 3 साल की मासूम ने तोड़ा दम

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जैसलमेर। जिले के जिला अस्पताल जवाहिर हॉस्पिटल के बाहर एक मेडिकल शॉप पर 3 साल की मासूम बच्ची रबीना की इंजेक्शन लगाते ही मौत हो गई। इसके बाद परिजनों का हंगामा कर लिया। परिजनों का आरोप है कि गलत इंजेक्शन लगाने से बच्ची की मौत हुई है। गुस्साएं परिजनों ने मेडिकल शॉप को बंद करवाया और शव को मॉर्च्युरी में रखकर धरने पर बैठे गए।

सूचना के बाद शहर कोतवाल सवाई सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाया और पोस्टमॉर्टम के लिए राजी किया। बच्ची के परिजनों ने मेडिकल शॉप संचालक, डॉक्टर और इंजेक्शन लगाने वाले के खिलाफ शहर कोतवाली में शिकायत दी है। पुलिस मेडिकल बोर्ड से बच्ची के शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर मामले की जांच करेगी।

2 दिन से सर्दी-जुकाम था

मृतक बच्ची रबीना के दादा इस्माइल खान ने बताया कि रबीना (3) पुत्री गागन खान, निवासी हसन का गांव को 2 दिन से सर्दी-जुकाम था। शनिवार को वे इसे दिखाने के लिए गांव से सुबह 10 बजे जैसलमेर आए। यहां हॉस्पिटल परिसर के बाहर शिवम मेडिकल के बाहर बैठे लोगों ने उनको बच्ची के बारे में पूछा और दुकान में ही बच्चों के डॉक्टर राजेंद्र मेहता का होना बताया। परिजनों ने बच्ची को मेडिकल शॉप पर ही डॉक्टर मेहता को दिखाया।

जैसे ही इंजेक्शन लगाया, बच्ची की मौत हो गई

बच्ची के दादा ने बताया कि डॉक्टर ने बच्ची के लिए सर्दी जुकाम की दवाइयां व इंजेक्शन लिखा। मेडिकल शॉप पर ही बैठे एक व्यक्ति ने बच्ची को इंजेक्शन लगाया। जैसे ही बच्ची को इंजेक्शन लगाया, उसकी मौत हो गई। बच्ची को लेकर तुरंत मेडिकल वाले परिजनों को साथ लेकर जवाहिर हॉस्पिटल दौड़े। वहां बैठे डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।

परिजनों ने किया हंगामा

बच्ची रबीना की मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। बच्ची के रिश्तेदार और गुस्साएं परिजनों ने मेडिकल शॉप के आगे हंगामा करके उसके शटर बंद कर दिए। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही शहर कोतवाल सवाई सिंह हॉस्पिटल पहुंचे और परिजनों को समझाया। पुलिस ने शव को मॉर्च्युरी में रखवाया। परिजनों ने मॉर्च्युरी के बाहर ही धरना लगाया और मेडिकल शॉप पर कार्रवाई की मांग की।

पोस्टमॉर्टम के बाद होगा मौत के कारणों का खुलासा

शहर कोतवाल सवाई सिंह ने बताया कि परिजनों ने मेडिकल शॉप मालिक, डॉक्टर और इंजेक्शन लगाने वाले के खिलाफ शिकायत दी है। हमने मेडिकल बोर्ड से बच्ची का पोस्टमॉर्टम करवाने को लेकर सहमति जताई है और पोस्टमॉर्टम के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर