हनुमानगढ़। एक विवाहिता घर से नकदी और जेवरात चोरी कर प्रेमी के साथ फरार हो गई। पति को दोनों के अवैध संबंधों का पता था। उसने दोनों को कई बार समझाया, लेकिन वे नहीं माने। इस संबंध में पीलीबंगा पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है।
हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार ने बताया कि रोहिताश (32) पुत्र जगदीश जाट निवासी 2 सीएस, रोही जाखड़ांवाली ने मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया कि वह ढाणी के पास ही होटल चलाता है। उसके घर दीपक उर्फ संदीप पुत्र बलराम नाथ निवासी चक 51000 आरडी रोही जाखड़ांवाली का काफी आना-जाना था। दीपक उर्फ संदीप के उसकी पत्नी ममता के साथ अवैध संबंध थे। उसने अपनी पत्नी ममता और दीपक उर्फ संदीप को काफी बार इस बारे में समझाया, लेकिन वे नहीं माने।
25 दिसंबर की सुबह करीब 6 बजे वह उठा तो देखा कि उसकी पत्नी ममता घर पर नहीं थी। उसने ममता की इधर-उधर तलाश की, नहीं मिलने पर इस बारे में पुलिस थाने में सूचना दी। दो जनवरी को अपने घर आया तो राकेश कासनिया मिला। उसने बताया कि 24 दिसंबर को दिन में उसने उनके घर दीपक उर्फ संदीप को देखा था। वह अपने घर में कीमती सामान की जांच करे। तब उसने घर आकर अलमारी देखी तो उसका ताला टूटा हुआ था। अलमारी में रखे करीब पचास हजार रुपए नकद व दो सोने की अंगूठी, एक सोने का कड़ा गायब था।
उसकी पत्नी ममता व दीपक उर्फ संदीप दोनों ने मिलकर रात्रि को उसके घर से नकदी-जेवरात की चोरी कर अपने साथ ले गए। अब उसे पता चला है कि उक्त चोरीशुदा कीमती सामान इन लोगों ने बलराम नाथ पुत्र रूघानाथ, मनोज पुत्र बलराम नाथ के साथ मिलकर अन्य व्यक्तियों को बेच दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार को सौंपी है।